धनबाद: कोयलांचल के झरिया थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के बंद खदान में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों के दबे होने की बात बताई जा रही है. इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस ने एक महिला के दबे होने की बात कही है.
बंद खदान में हादसा
ये घटना दोबारी स्थित बंद खदान की है, बताया जा रहा कि प्रतिदिन की तरह सैकड़ों की संख्या में लोग बंद खदान से कोयला निकालने पहुंचे थे. अचानक चाल धंसी जिससे माइंस के अंदर अफरा-तफरी मच गई. इनमे से दो लोग अंदर दब गए, जबकि जो लोग घायल हुए वह अपने अन्य साथियों की मदद से मौके से भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- 28 फरवरी से 28 मार्च तक होगा विधानसभा का बजट सत्र, असाध्य रोगों के लिए आय की सीमा बढ़ी
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में झरिया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक महिला के दबे होने की सूचना है. इसके साथ ही कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. लेकिन अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. यदि पुष्टि होती है तो आगे कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के साथ मिलकर आगे काम करेंगे. ताकि अवैध उत्खनन के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.