ETV Bharat / state

धनबाद में ध्वजारोहण के समय हादसा, कोलकर्मी की करंट से मौत, 4 झुलसे - हाईटेंशन लाइन के पास ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर हादसा (accident on independence day 2022)हो गया. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान कोलकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि चार अन्य झुलस गए. बीसीसीएलकर्मी इसके लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है इस बार ध्वजारोहण की पुरानी जगह को बदलकर ऐसी जगह कर दिया गया, जहां हाईटेंशन लाइन नजदीक है.

Accident during flag hoisting Dhanbad death of BCCL worker due to current
धनबाद में ध्वजारोहण के समय हादसा
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 4:00 PM IST

धनबादः स्वतंत्रता दिवस पर हादसे (accident on independence day 2022) में एक बीसीसीएलकर्मी की जान चली गई. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में झंडा फहराने के लिए ध्वज लगाने की कोशिश के दौरान कोलकर्मी करंट की चपेट में आ गया था. मृतक की पहचान मो. दिलशाद अहमद (38)के रूप में कई गई है, युवक छड़ीदारडीह का रहने वाला था. जबकि हादसे के दौरान चार अन्य कर्मचारी झुलस गए. झुलसे लोगों को सेंट्रल अस्पताल भेज दिया गया है. लोगो ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-बोकारो पुलिस लाइन में करंट से सफाईकर्मी की मौत, दो पुलिसकर्मी जख्मी

इधर, संयुक्त मोर्चा और ग्रामीण, कोलियरी चेकपोस्ट पर शव के साथ नियोजन-मुआवजा की मांग कर लोगों को किसी तरह अधिकारियों ने समझाया. बीसीसीएल के अधिकारियों ने मृतक के आश्रित को कंपनी से मिलने वाली हर तरह की लाभ देने का वादा किया. साथ ही झुलसे कर्मियोंं की इलाज कराने की भी बात कही. अधिकारियों में कर्मचीरी को मौत पर शोक व्यक्ति किया है.

देखें पूरी खबर

झंडा फहराने के दौरान हुए हादसे में झुलसे एक कर्मचारी ने बताया कि वह पांच साथियों के साथ लोहे की पाइप को जमीन में गाड़ने के लिए ऊपर उठाया था. इस दौरान पाइप हाथ से सरक गई और हाईटेंशन लाइन करंट के संपर्क में आ गई. इसके बाद पाइप में करंट दौड़ने लगा, जिससे सभी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में 38 वर्षीय कोलकर्मी मो. दिलशाद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई.

झुलसे कर्मचारी ने बताया कि इस घटना में डिप्टी मैनेजर विकास कुमार केसरी, सीनियर मैकेनिक केके पांडेय, कोल कर्मी भूपेंद्र सिंह और सम रविदास भी झुलस गए. सभी का इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है.

हाईटेंशन लाइन के पास ध्वजारोहण किसका प्लानः वहीं जनता मजदूर संघ के नेता चंद्रिका सिंह ने कहा कि प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण यह हादसा हुआ है. पूर्व में जिस स्थान पर झंडा फहराया जाता था, मना करने के बावजूद उस स्थान को परिवर्तन कर दस फिट पीछे कर दिया गया.

वहीं से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. इसके बावजूद भी प्रबंधन ने सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा. इस हादसे के लिए यहां के परियोजना पदाधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. ऐसे अधिकारियों के ऊपर बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए.

धनबादः स्वतंत्रता दिवस पर हादसे (accident on independence day 2022) में एक बीसीसीएलकर्मी की जान चली गई. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में झंडा फहराने के लिए ध्वज लगाने की कोशिश के दौरान कोलकर्मी करंट की चपेट में आ गया था. मृतक की पहचान मो. दिलशाद अहमद (38)के रूप में कई गई है, युवक छड़ीदारडीह का रहने वाला था. जबकि हादसे के दौरान चार अन्य कर्मचारी झुलस गए. झुलसे लोगों को सेंट्रल अस्पताल भेज दिया गया है. लोगो ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-बोकारो पुलिस लाइन में करंट से सफाईकर्मी की मौत, दो पुलिसकर्मी जख्मी

इधर, संयुक्त मोर्चा और ग्रामीण, कोलियरी चेकपोस्ट पर शव के साथ नियोजन-मुआवजा की मांग कर लोगों को किसी तरह अधिकारियों ने समझाया. बीसीसीएल के अधिकारियों ने मृतक के आश्रित को कंपनी से मिलने वाली हर तरह की लाभ देने का वादा किया. साथ ही झुलसे कर्मियोंं की इलाज कराने की भी बात कही. अधिकारियों में कर्मचीरी को मौत पर शोक व्यक्ति किया है.

देखें पूरी खबर

झंडा फहराने के दौरान हुए हादसे में झुलसे एक कर्मचारी ने बताया कि वह पांच साथियों के साथ लोहे की पाइप को जमीन में गाड़ने के लिए ऊपर उठाया था. इस दौरान पाइप हाथ से सरक गई और हाईटेंशन लाइन करंट के संपर्क में आ गई. इसके बाद पाइप में करंट दौड़ने लगा, जिससे सभी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में 38 वर्षीय कोलकर्मी मो. दिलशाद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई.

झुलसे कर्मचारी ने बताया कि इस घटना में डिप्टी मैनेजर विकास कुमार केसरी, सीनियर मैकेनिक केके पांडेय, कोल कर्मी भूपेंद्र सिंह और सम रविदास भी झुलस गए. सभी का इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है.

हाईटेंशन लाइन के पास ध्वजारोहण किसका प्लानः वहीं जनता मजदूर संघ के नेता चंद्रिका सिंह ने कहा कि प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण यह हादसा हुआ है. पूर्व में जिस स्थान पर झंडा फहराया जाता था, मना करने के बावजूद उस स्थान को परिवर्तन कर दस फिट पीछे कर दिया गया.

वहीं से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. इसके बावजूद भी प्रबंधन ने सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा. इस हादसे के लिए यहां के परियोजना पदाधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. ऐसे अधिकारियों के ऊपर बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Aug 15, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.