ETV Bharat / state

धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई - Civil Surgeon clerk

Dhanbad Civil Surgeon office clerk arrested. धनबाद में एसीबी की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. क्लर्क दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए 4000 रुपए घूस की मांग कर रहा था.

Civil Surgeon office clerk arrested
Civil Surgeon office clerk arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 6:15 PM IST

सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार

धनबाद: सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क उमेश सिंह को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. कार्यालय में काम करने के दौरान ही क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है. वह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उसे ट्रैप कर लिया. जिसके बाद चार हजार रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

2023 में मिला था एसीबी को आवेदन: जानकारी देते हुए डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जोड़ाफाटक रोड निवासी उदय कुमार गुप्ता ने एसीबी को आवेदन दिया था. उन्होंने दिसंबर 2023 में ही एक आवेदन दायर कर एसीबी से शिकायत की थी. आवेदन में उन्होंने बताया था कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन दिया था. आवेदन जमा करने के बाद बिल क्लर्क उमेश सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की गयी. दोनों के बीच रिश्वत की रकम 4000 हजार रुपये तय हुई. आवेदन मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया रिश्वत मांगने का यह मामला सत्य पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी क्लर्क को सिविल सर्जन कार्यालय से 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

सिविल सर्जन कार्यालय से गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने उमेश सिंह के घर की भी तलाशी ली. हालांकि टीम को उसके घर से कुछ नहीं मिला. इस साल एसीबी का यह पहला ट्रैप है. डीएसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने दबोचा, फसल योजना के पैसे की निकासी के लिए मांगा था घूस

यह भी पढ़ें: घूसखोरी के खिलाफ कार्रवाई, रिश्वत लेते जेई और क्लर्क गिरफ्तार

सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार

धनबाद: सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क उमेश सिंह को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. कार्यालय में काम करने के दौरान ही क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है. वह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उसे ट्रैप कर लिया. जिसके बाद चार हजार रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

2023 में मिला था एसीबी को आवेदन: जानकारी देते हुए डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जोड़ाफाटक रोड निवासी उदय कुमार गुप्ता ने एसीबी को आवेदन दिया था. उन्होंने दिसंबर 2023 में ही एक आवेदन दायर कर एसीबी से शिकायत की थी. आवेदन में उन्होंने बताया था कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन दिया था. आवेदन जमा करने के बाद बिल क्लर्क उमेश सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की गयी. दोनों के बीच रिश्वत की रकम 4000 हजार रुपये तय हुई. आवेदन मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया रिश्वत मांगने का यह मामला सत्य पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी क्लर्क को सिविल सर्जन कार्यालय से 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

सिविल सर्जन कार्यालय से गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने उमेश सिंह के घर की भी तलाशी ली. हालांकि टीम को उसके घर से कुछ नहीं मिला. इस साल एसीबी का यह पहला ट्रैप है. डीएसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने दबोचा, फसल योजना के पैसे की निकासी के लिए मांगा था घूस

यह भी पढ़ें: घूसखोरी के खिलाफ कार्रवाई, रिश्वत लेते जेई और क्लर्क गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.