धनबादः एसीबी ने निरसा थाना क्षेत्र के कालू बथान ओपी में कार्यरत एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा और एक बिचौलिये को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद एएसआई और दलाल मोहम्मद एहसान को टीम धनबाद एसीबी कार्यालय लेकर पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रिश्वत लेने की आरोपी महिला महिला थाना प्रभारी की जमानत याचिका खारिज, दुष्कर्म मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत लेने का आरोप
डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कुल्टी निवासी सुजल दत्ता और उसके भाई पर दहेज प्रताड़ना का केस हुआ था. केस में हरि प्रकाश मिश्रा अनुसंधानकर्ता थे. एएसआई की ओर से केस डायरी हाई कोर्ट में भेजने, गिरफ्तार नहीं करने और सहयोग करने के एवज में 20 हजार प्रति माह और केस डायरी के बदले में 10 हजार की अलग से डिमांड की गई थी. जिसकी शिकायत उसने एसीबी में की थी. शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज करते हुए साक्ष्य के साथ आरोपी और बिचौलिये को रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वर्ष का दूसरा मामला है जब धनबाद जिले में किसी पुलिस के पदाधिकारी को ACB ने ट्रैप किया है.