धनबाद: एक तरफ रोजाना आती दुष्कर्म की खबरों से पूरा देश स्तब्ध है, महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं तो दूसरी तरफ बाघमारा प्रखंड में संचालित एक बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात लोगों को शर्मसार करने वाली एक घटना घटित हुई. दरअसल, देर शाम कुछ मनचले युवक तांक-झांक करते हुए विद्यालय परिसर के अंदर आ गए. हालांकि छात्राओं के शोर मचाने के बाद वे भाग खड़े हुए लेकिन लड़कों को देख विद्यालय की महिला गार्ड और एक लड़की बेहोश हो गई.
एक युवक ने विद्यालय परिसर में किया प्रवेश
घटना की जानकारी देते हुए छात्रा ने बताया कि वह शौचालय गई हुई थी, इसी दौरान उसने कुछ युवकों को विद्यालय की चारदीवारी से ताक झांक करते देखा, वहीं एक युवक विद्यालय की चारदीवारी को फांदकर अंदर आ गया. परिसर में आकर उनलोगों को इशारा करने लगा, जिसे देख महिला गार्ड और छात्रा बेहोश हो गई. बाद में सभी के हल्ला करने पर युवक भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा और शिक्षा विभाग के लेखापाल सतीश लाल विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें: गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, विधायक भानू प्रताप शाही के भांजे समेत 4 की मौत
पुलिस करेगी क्षेत्र में गश्ती
घटना को लेकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार और बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके इसके लिए इस क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी रोजानी गश्ती करेगी तो वहीं सीसीटीवी लगाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है कोई भी अप्रिय घटना यहां नहीं होगी. वहीं इस पूरे मामले पर उन्होंने कार्रवाई का भी भरोसा दिया.