ETV Bharat / state

छात्राओं की सुरक्षा ताक पर, बालिका आवासीय विद्यालय का गेट लांघकर विद्यालय परिसर में एक युवक ने किया प्रवेश - बाघमारा प्रखंड में संचालित एक बालिका आवासीय विद्यालय

धनबाद के बाघमारा प्रखंड में संचालित एक बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात लोगों को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई. दरअसल, बालिका आवासीय विद्यालय में देर शाम विद्यालय परिसर के बाहर जहां कुछ युवक तांक-झांक करते दिखे तो वहीं उनमें से एक युवक दीवार लांघकर विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गया और छात्राओं को गंदे इशारे करने लगा.

a young man with the wrong intention entered the premises of the girl residential school in dhanbad
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:29 PM IST

धनबाद: एक तरफ रोजाना आती दुष्कर्म की खबरों से पूरा देश स्तब्ध है, महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं तो दूसरी तरफ बाघमारा प्रखंड में संचालित एक बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात लोगों को शर्मसार करने वाली एक घटना घटित हुई. दरअसल, देर शाम कुछ मनचले युवक तांक-झांक करते हुए विद्यालय परिसर के अंदर आ गए. हालांकि छात्राओं के शोर मचाने के बाद वे भाग खड़े हुए लेकिन लड़कों को देख विद्यालय की महिला गार्ड और एक लड़की बेहोश हो गई.

देखें क्या कहते हैं थाना प्रभारी और सीओ


एक युवक ने विद्यालय परिसर में किया प्रवेश
घटना की जानकारी देते हुए छात्रा ने बताया कि वह शौचालय गई हुई थी, इसी दौरान उसने कुछ युवकों को विद्यालय की चारदीवारी से ताक झांक करते देखा, वहीं एक युवक विद्यालय की चारदीवारी को फांदकर अंदर आ गया. परिसर में आकर उनलोगों को इशारा करने लगा, जिसे देख महिला गार्ड और छात्रा बेहोश हो गई. बाद में सभी के हल्ला करने पर युवक भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा और शिक्षा विभाग के लेखापाल सतीश लाल विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, विधायक भानू प्रताप शाही के भांजे समेत 4 की मौत


पुलिस करेगी क्षेत्र में गश्ती
घटना को लेकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार और बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके इसके लिए इस क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी रोजानी गश्ती करेगी तो वहीं सीसीटीवी लगाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है कोई भी अप्रिय घटना यहां नहीं होगी. वहीं इस पूरे मामले पर उन्होंने कार्रवाई का भी भरोसा दिया.

धनबाद: एक तरफ रोजाना आती दुष्कर्म की खबरों से पूरा देश स्तब्ध है, महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं तो दूसरी तरफ बाघमारा प्रखंड में संचालित एक बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात लोगों को शर्मसार करने वाली एक घटना घटित हुई. दरअसल, देर शाम कुछ मनचले युवक तांक-झांक करते हुए विद्यालय परिसर के अंदर आ गए. हालांकि छात्राओं के शोर मचाने के बाद वे भाग खड़े हुए लेकिन लड़कों को देख विद्यालय की महिला गार्ड और एक लड़की बेहोश हो गई.

देखें क्या कहते हैं थाना प्रभारी और सीओ


एक युवक ने विद्यालय परिसर में किया प्रवेश
घटना की जानकारी देते हुए छात्रा ने बताया कि वह शौचालय गई हुई थी, इसी दौरान उसने कुछ युवकों को विद्यालय की चारदीवारी से ताक झांक करते देखा, वहीं एक युवक विद्यालय की चारदीवारी को फांदकर अंदर आ गया. परिसर में आकर उनलोगों को इशारा करने लगा, जिसे देख महिला गार्ड और छात्रा बेहोश हो गई. बाद में सभी के हल्ला करने पर युवक भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा और शिक्षा विभाग के लेखापाल सतीश लाल विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, विधायक भानू प्रताप शाही के भांजे समेत 4 की मौत


पुलिस करेगी क्षेत्र में गश्ती
घटना को लेकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार और बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके इसके लिए इस क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी रोजानी गश्ती करेगी तो वहीं सीसीटीवी लगाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है कोई भी अप्रिय घटना यहां नहीं होगी. वहीं इस पूरे मामले पर उन्होंने कार्रवाई का भी भरोसा दिया.

Intro:स्लग -- बाघमारा प्रखण्ड के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में देर शाम मनचले युवक घुसे।महिला गार्ड,छात्रा डर कर हुई बेहोश।छात्राओ के हल्ला करने पर भागे मनचले।
एंकर -- एक तरफ पूरा देश हेदारबाद की महिला डॉक्टर की बलात्कार की घटना से विचलित है।महिला ,बेटी की सुरक्षा को लेकर सरकार प्रशाशन से मांग कर रही।तो दोषियों को तत्काल फाँसी की मांग कर रही।वही बाघमारा प्रखण्ड के बीआरसी भवन में संचालित  झारखण्ड  बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार देर शाम दिल दहलाने वाली घटना हुई।
बाघमारा बीआरसी भवन में संचालित झारखंड आवासीय विद्यालय में रविवार देर शाम कुछ मनचले युवक ताक झांक करते हुए विद्यालय परिसर के अंदर आ गए।जिसके बाद विधालय की महिला गार्ड  हीना प्रवीण तथा छात्रा अंजू कुमारी बेहोश हो गई।अन्य छात्राओ के हो हल्ला करने के बाद परिसर के अंदर आया मनचला युवक तथा साथी युवक भाग खड़े हुए।घटना की सूचना अंचलाधिकारी राजेश कुमार, बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा  अपने दल बल के साथ  तथा शिक्षा विभाग के लेखापाल सतीश लाल विद्यालय पहुच गए।घटना के बाद बेहोश हुई महिला गार्ड तथा छात्रा को किसी तरह होश में लाया गया।थान प्रभारी महिला गार्ड तथा छात्रा  को हिम्मत देते हुए मामले की जानकारी लिए।विद्यालय की शिक्षिका तथा छात्राओ से घटना की जानकारी लिए।छात्राओ ने बताया कि शौचालय के बाथरूम गई हुई थी।इसी दौरान कुछ युवक विद्यालय के चारदीवारी से ताक झांक कर रहा था।एक युवक विद्यालय के चारदीवारी को फांद कर अंदर आ गया।परिसर में आकर उनलोगों को इशारा करने लगा।जिसके बाद महिला गार्ड तथा साथी छात्रा बेहोश हो गई।उनलोगों के द्वारा हल्ला करने पर मनचले युवक भाग खड़े हुआ।इधर सूचना पाकर आये सीओ तथा थाना प्रभारी लगभग एक घण्टे तक विद्यालय में रहे।छात्राओ को हिम्मत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल सूचना दे।पुलिस बिना किसी देरी के यहां पहुच जाएगी।वे लोग डरे नही थोड़ी हिम्मत रखे।उनलोगों की सुरक्षा के लिये पुलिस हमेसा है। शिक्षिका नीलम देवी ने प्रसाशनिक अधिकारियों से गुहार लगायी की इस प्रकार की दूसरी घटना हो गयी है। बावजूद किसी प्रकार की सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था नहीं किया गया है। विभाग द्वारा छात्राओं की सुविधा के लिए बड़ा पाण्डेयडीह में विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें संबंधित ठीकेदार द्वारा पंचवर्षीय योजना के तहत भवन निर्माण का काम किया जा रहा है। ठीकेदार द्वारा छात्राओं की भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ को लेकर किसी भी अधिकारी द्वारा अब तक गंभीरता नहीं दिखायी गयी है। जिसका परिणाम है कि एक के बाद दूसरी घटना हो चुकी है। अधिकारियों ने भरोसा दिया कि किसी प्रकार की घटना विद्यालय परिषर में नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही अंचल अधिकारी ने थाना प्रभारी को  गश्ती बढाने का निर्देश दिए।Body:सीओ राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में कुछ युवक के परिसर जे अंदर आने की सूचना दी गई थी।जिसके बाद वह यहां आए है।थाना प्रभारी को कहा गया है कि गश्ती इधर अधिक करे।थाना प्रभारी ने कहा कि विद्यालय में मनचले युवक आ गए है।सूचना पर यहां पहुचे थे।गश्ती अधिक किया जायेगा।विद्यालय की छात्राओ को डरने की जरूरत नही है।
बाइट -- राजेश कुमार(सीओ,बाघमारा)
बाइट -- संतोष कुमार झा(बाघमारा थाना प्रभारी)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.