धनबाद: जिले के बलियापुर के सालपतरा उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. युवक सिमडेगा का रहने वाला था. लेकिन धनबाद में चापाकल की बोरिंग के लिए पहुंचा था. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़े- जामताड़ा में कुएं में मिला कोबरा, रेस्क्यू कर जगंल में छोड़ा गया
कुएं में गिरकर हुई युवक की मौत
बोरिंग का काम करने पहुंचे तिंतुस के दूसरे साथियों ने बताया कि बोरिंग के पास में ही एक कच्चा कुंआ ढका हुआ था. जिसमें सम्भवतः पैर फिसलने के बाद कुंए में गिरकर युवक की मौत हुई है. काम खत्म होने के बाद सभी रात्रि में खाना खाकर सो गए थे. सुबह होने के बाद वह नहीं मिला. काफी खोजबीन की जब कुएं में जाकर देखा तो वह अंदर गिरा हुआ था.