धनबादः शहर में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार ग्रैंडकोड सेक्शन स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमोह के सिकलाईन पम्पू तालाब के समीप डाउन लाइन के पोल संख्या 302/4 के समीप शनिवार की रात 60 वर्षीय अज्ञात व्यति का शव बरामद किया गया. मृतक लुंगी और गंजी पहने हुए है.
यह भी पढ़ेंः हजारीबाग: पानी में आग की खबर ने मचाई सनसनी, क्या है इस रहस्य आग का सच?
शव मिलने की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन शव को पहचानने से इंकार कर दिया.वहीं खबर मिलते हीं हरिहरपुर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गई.
शव रेलवे लाइन से सटे किनारे पड़ा था तथा मृतक के सर का पिछला भाग उड़ गया था तथा उसके पैर और कमर में भी काफी चोट था. उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच में जुटी है.
इस संबंध में हरिहरपुर पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को जब्त कर लिया गया हालांकि पुलिस को रेलवे ट्रैक के समीप से शव उठाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हरिहरपुर पुलिस द्वारा रेलवे से सफाईकर्मी और स्ट्रेक्चर मांगने पर काफी बहाना बनाया गया हालांकि बाद में काफी प्रयास के बाद रेल पुलिस द्वारा हरिहरपुर पुलिस को स्ट्रेचर दिया गया.