धनबाद: अब तक कोरोना ने कई लोगों की जान ले ली है. कोरोना का बढ़ता कहर दिन-ब-दिन प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना को मात देकर अपनी लाइफ पहले की तरह जी रहे हैं. इसी दौरान जिले में बुधवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 को 98 लोगों ने मात दी.
ये भी पढ़ें-सुधीर त्रिपाठी बनाए गए JSSC के अध्यक्ष, सीएम ने दी स्वीकृति
इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि सेंट्रल अस्पताल से 16, निरसा पॉलिटेक्निक से 9, सदर अस्पताल से 7, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 5 सहित अन्य अस्पतालों से मिलाकर कुल 98 मरीजों ने कोविड-19 को मात दी है. डीसी ने बताया कि सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में उनके घर भेज दिया गया है.