धनबादः स्टेटिक सर्विलांस टीम ने मैथन पोस्ट निरसा से वाहन चेकिंग के दौरान 8 लाख 12 हजार 200 रुपए एक वाहन से बरामद किया है. वाहन में सवार व्यक्ति से रुपयों के संबंध में किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले हैं. जबकि बरामद राशि को मैथन थाना में सुरक्षित रख लिया गया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: रघुवर नगर में सरयू राय का विरोध, बीजेपी समर्थकों से हुई झड़प
क्या है पूरा मामला
एसएसटी की टीम मैथन ओपी थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक स्कॉर्पियो से 8 लाख 12 हजार 200 रुपए बरामद किए गए हैं. स्कॉर्पियो का नंबर 27 पी1951 बताया जा रहा है. वहीं, स्कॉर्पियो पर 4 लोग सवार थे. गाड़ी में विपिन कुमार, मनोज कुमार अनुज कुमार और रंजीत कुमार सवार थे. वहीं, मजिस्ट्रेट अशोक कुमार दास ने जब उनसे रुपए के बारे में पूछा, तो उन्होंने पैसे के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि बरामद राशि को सुरक्षित थाना परिसर में ही रखा गया है.