ETV Bharat / state

धनबाद में मिला 7 फीट का अजगर, पीपल फॉर एनिमल की टीम ने किया रेस्क्यू

धनबाद जिले में बरसात का मौसम आते ही सांपों का बाहर निकलना शुरू हो गया है. पीएमसीएच में लगभग हर दिन सर्प दंश का केस पहुंच रहा है. जिले के मूनीडीह इलाके में एक 7 फीट का अजगर मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीपल फॉर एनिमल के टीम को बुलाया. टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा.

7 feet python found in Dhanbad
अजगर का रेस्क्यू
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:38 PM IST

धनबाद: बरसात शुरू होने ही कोयलांचल धनबाद के विभिन्न इलाकों से सांपों के निकलने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में सांप निकल रहे हैं. सांपों के काटने से पीएमसीएच धनबाद में भी लगभग हर दिन लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जिले के मूनीडीह इलाके में एक 7 फीट का अजगर देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीपल फॉर एनिमल की टीम को बुलाया, जिन्होंने अजगर को पकड़ा.

देखें पूरी खबर

बरसात के दिनों में सांप निकलने की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है और जहरीले सांप के काटने से लोगों की मौतें भी होती है, जिसके कारण लोग आसपास के इलाके को साफ करते रहते हैं. बरसात के दिनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. 29 जून को जिले के मूनीडीह इलाके के स्टेडियम में स्थानीय लोगों ने 7 फीट का अजगर देखा, जिसके बाद रेस्क्यू की टीम को सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ने में सफलता पाई.

इसे भी पढे़ं:- धनबादः रेल कर्मचारी ने बनाया नॉनकॉन्टैक्ट थर्मामीटर, बगैर टच किए बताएगा तापमान

मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल की टीम के राना घोष ने बताया कि इंसानों को जानवरों से और जानवरों को इंसानों से बचाना उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें सांप मिलने की जानकारी मिलती है, तुरंत ही वो वहां पहुंचने का प्रयास करते हैं, ताकि लोग सांप को क्षति न पहुंचा सकें. उन्होंने कहा सांप को पकड़कर लाया गया है. पकड़े गए सांप को धनबाद डीएफओ को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रकृति में बैलेंस के लिए सभी चीजों का रहना आवश्यक है इसलिए सांपों को मारना नहीं चाहिए.

ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी सांप की जानकारी मिले तो उन्हें सूचित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सांपों के अलावा और भी कई प्रकार के जानवरों का उन्होंने रेस्क्यू किया है. उन्होंने कहा जिस तरह लोगों को मारना कानूनन अपराध है उसी तरह सांपों को मारना भी एक क्राइम है और इसके लिए भी सजा का कानूनी प्रावधान है.

धनबाद: बरसात शुरू होने ही कोयलांचल धनबाद के विभिन्न इलाकों से सांपों के निकलने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में सांप निकल रहे हैं. सांपों के काटने से पीएमसीएच धनबाद में भी लगभग हर दिन लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जिले के मूनीडीह इलाके में एक 7 फीट का अजगर देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीपल फॉर एनिमल की टीम को बुलाया, जिन्होंने अजगर को पकड़ा.

देखें पूरी खबर

बरसात के दिनों में सांप निकलने की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है और जहरीले सांप के काटने से लोगों की मौतें भी होती है, जिसके कारण लोग आसपास के इलाके को साफ करते रहते हैं. बरसात के दिनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. 29 जून को जिले के मूनीडीह इलाके के स्टेडियम में स्थानीय लोगों ने 7 फीट का अजगर देखा, जिसके बाद रेस्क्यू की टीम को सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ने में सफलता पाई.

इसे भी पढे़ं:- धनबादः रेल कर्मचारी ने बनाया नॉनकॉन्टैक्ट थर्मामीटर, बगैर टच किए बताएगा तापमान

मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल की टीम के राना घोष ने बताया कि इंसानों को जानवरों से और जानवरों को इंसानों से बचाना उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें सांप मिलने की जानकारी मिलती है, तुरंत ही वो वहां पहुंचने का प्रयास करते हैं, ताकि लोग सांप को क्षति न पहुंचा सकें. उन्होंने कहा सांप को पकड़कर लाया गया है. पकड़े गए सांप को धनबाद डीएफओ को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रकृति में बैलेंस के लिए सभी चीजों का रहना आवश्यक है इसलिए सांपों को मारना नहीं चाहिए.

ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी सांप की जानकारी मिले तो उन्हें सूचित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सांपों के अलावा और भी कई प्रकार के जानवरों का उन्होंने रेस्क्यू किया है. उन्होंने कहा जिस तरह लोगों को मारना कानूनन अपराध है उसी तरह सांपों को मारना भी एक क्राइम है और इसके लिए भी सजा का कानूनी प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.