धनबादः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमित मरीज लगातार कोरोना को मात भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिला के तीन अस्पताल से कोरोना संक्रमण को हराकर 50 व्यक्ति स्वस्थ हुए. जहां से इन लोगों को सम्मानित कर डिस्चार्ज किया गया.
![50 people discharged after beating Corona in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dha-04-corona-photo-jh10002_14092020013117_1409f_1600027277_447.jpg)
इसे भी पढ़ें- धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट, संक्रमित पाए जाने पर होंगे आइसोलेट
जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 447 है. जिसमें डेडिकेटिड कॉविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 31, पीएमसीएच में 47, सदर अस्पताल में 71, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 22, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 48, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 41, एसएसएलएनटी में 5, निरसा पॉलिटेक्निक में 126, वेडलॉक ग्रीन्स में 28, किंग्स रिजॉर्ट में 11, सिम्फर में 17 एक्टिव केस है.