ETV Bharat / state

कोरोना को मातः धनबाद के 3 अस्पताल से 50 लोग हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस 447 - धनबाद के 3 अस्पताल से 50 लोग हुए डिस्चार्ज

धनबाद में रविवार को तीन अस्पताल से कोरोना को मात देकर 50 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

50 people discharged after beating Corona in dhanbad
कोरोना को मात
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 3:36 AM IST

धनबादः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमित मरीज लगातार कोरोना को मात भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिला के तीन अस्पताल से कोरोना संक्रमण को हराकर 50 व्यक्ति स्वस्थ हुए. जहां से इन लोगों को सम्मानित कर डिस्चार्ज किया गया.

50 people discharged after beating Corona in dhanbad
कोरोना को मात
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को सिंफर से 35, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 14 और वेडलॉक ग्रिन्स से एक व्यक्ति ने कोरोना को हराया. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट, संक्रमित पाए जाने पर होंगे आइसोलेट


जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 447 है. जिसमें डेडिकेटिड कॉविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 31, पीएमसीएच में 47, सदर अस्पताल में 71, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 22, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 48, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 41, एसएसएलएनटी में 5, निरसा पॉलिटेक्निक में 126, वेडलॉक ग्रीन्स में 28, किंग्स रिजॉर्ट में 11, सिम्फर में 17 एक्टिव केस है.

धनबादः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमित मरीज लगातार कोरोना को मात भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिला के तीन अस्पताल से कोरोना संक्रमण को हराकर 50 व्यक्ति स्वस्थ हुए. जहां से इन लोगों को सम्मानित कर डिस्चार्ज किया गया.

50 people discharged after beating Corona in dhanbad
कोरोना को मात
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को सिंफर से 35, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 14 और वेडलॉक ग्रिन्स से एक व्यक्ति ने कोरोना को हराया. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट, संक्रमित पाए जाने पर होंगे आइसोलेट


जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 447 है. जिसमें डेडिकेटिड कॉविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 31, पीएमसीएच में 47, सदर अस्पताल में 71, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 22, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 48, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 41, एसएसएलएनटी में 5, निरसा पॉलिटेक्निक में 126, वेडलॉक ग्रीन्स में 28, किंग्स रिजॉर्ट में 11, सिम्फर में 17 एक्टिव केस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.