धनबाद: बिहार की भभुआ पुलिस ने झारखंड के धनबाद पुलिस के सहयोग से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों पर आरोप है कि इन्होंने कृषि प्रधान सहायक के अकाउंट से फर्जी तरीके से 11 लाख रूपये की निकासी की है. इनमें से तीन अपराधी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हैं, जबकि एक जामताड़ा का है.
क्या है मामला
दरअसल, बिहार के मोहनिया के कृषि विभाग के प्रधान सहायक से अपराधियों ने गलत तरीके से अकाउंट से 11 लाख की निकासी फर्जी की थी, जिसके बाद भभुआ थाना में 8 मई को इस मामले प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसी कड़ी में भभुआ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से पाथुरिया के रहने वाले अताउल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अताउल की निशानदेही गांव के ही दुकानदार मोहसिन अंसारी को गिरफ्तार किया है. वहीं मोहसिन की निशानदेही जंगलपुर के रहने वाले बशीर अंसारी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं:- रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश
बशीर की गिरफ्तारी के बाद उसने मुख्य सरगना जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र रहने वाले मिनहाज अंसारी और छोटू अंसारी के नाम का खुलासा किया. पुलिस जब यहां छापेमारी के लिए पहुंची तो दोनो फरार हो गए. काली पहाड़ी गांव से पुलिस ने नंदलाल तुरी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने मिनहाज के घर से लैपटॉप, डेस्कटॉप, एटीएम, सिम कार्ड कई बैंक के खाते समेत कई समानों को जब्त किया.