धनबाद: जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच राहत की बात है कि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़ रही है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए 34 व्यक्तियों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 को मात दी. सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए, ये 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे. इसी के साथ जिले में कोरोना के 328 एक्टिव केस बचे हैं.
ये भी पढ़ें-रांचीः 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया, कोरोना को दे चुके हैं मात
इस संबंध में धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल से 23, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 9 तथा वेडलॉक ग्रीन्स के 2 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान किया गया. इसी के साथ घर भेजकर सभी को 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई. उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 328 ही है. इसमें डेडिकेटिड कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 29, पीएमसीएच में 41, सदर अस्पताल में 52, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 21, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 29, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 37, एसएसएलएनटी में 2, निरसा पॉलिटेक्निक में 80, वेडलॉक ग्रीन्स में 26, किंग्स रिजॉर्ट में 11 एक्टिव केस हैं.