धनबाद: जिले में विगत कुछ दिनों से सड़क हादसों में लगातार लोगों की जान जा रही हैं. आज देर शाम गोविंदपुर- साहिबगंज हाईवे पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज एएनएमएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.
जिले के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात लगातार चौथे दिन हुई सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गए और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हुंडई कार संख्या जेएच 09जी 5562 जो जामताड़ा से धनबाद की ओर आ रही थी गोविन्दपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर चुनूडीह गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार पलटते हुए बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई और इस घटना में कार के अंदर सवार एक महिला और एक पुरुष सड़क पर आ गिरे.
टक्कर मारने वाला ट्रेलर कुछ देर के लिए सड़क पर रुका परंतु क्षतिगस्त गाड़ी की स्थिति और घायलों को देख अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मदद और बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था में लग गए.
यह भी पढ़ेंः रांचीः पिता ने डेढ़ साल की बेटी का घोंटा गला, गिरफ्तार
साथ ही घटना की सूचना पूर्वी टुण्डी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इधर गाड़ी में चालक समेत पांच घायलों को बाहर निकाला गया परंतु एक व्यक्ति को गाड़ी के अंदर से निकालने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं चालक बगल वाली सीट में बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे गाड़ी का गेट तोड़कर निकालना पड़ा.
स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों की मौत अस्पताल लाने के दौरान हुई.
वहीं 3 लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है. घायल सभी लोग ओडिसा के बताए जा रहे हैं. इस सड़क पर लगातार हो रहे हादसे से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.