धनबाद: जिले के हरिहरपुर पुलिस ने पुराना बाजार से हुई बाइक चोरी मामले का खुलासा सिर्फ तीन दिन के अंदर ही कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार भी किया है.
इस संबंध में तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर राम प्यारे राम ने कहा कि 12 नवंबर को धनतेरस के दिन राजा बागान निवासी एहतेशाम अहमद ने पुराना बाजार में अपनी बाइक खड़ी कर सामान खरीदने चले गए. बाजार कर जब वह वापस आए तो उनकी बाइक गायब थी. इस सम्बंध में उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें-जिस थाना क्षेत्र में नशे का सामान बिका, वहां के थानेदार पर होगी कार्रवाई: डीजीपी
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पुराना बाजार के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. इस दौरान देखा कि एक युवक बाइक को लेकर जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस ने उस युवक को गोमो से गिरफ्तार कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम सरफराज अंसारी बताया है और वह बोकारो के दंडूडीह का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ उसका एक और साथी रिजवान अंसारी भी उसके था और वह भी दंडूडीह का ही रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने रिजवान को उसके घर से गिरफ्तार किया.
सरफराज ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने चोरी की बाइक को चंद्रपुरा थाना अंतर्गत अलारगो निवासी तैयब को 11 हजार में बेचा है. इसके बाद तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी की बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके पहले 6 अगस्त को भी हरिहरपुर पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी राकेश पासवान की चोरी हुई बाइक को बरामद किया था, साथ ही घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया था.