ETV Bharat / state

धनबाद: 28 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होने वालों में 8 महिला और 20 पुरुष शामिल

झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी अब वृद्धि होने लगी है. रविवार को धनबाद के 28 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटे, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों में रहने, समय पर दवाई खाने और अधिक मात्रा में पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी है.

28 corona patients become healthy in dhanbad
28 लोग हुए स्वस्थ
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 6:16 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन जिले में हर दिन कई मरीज स्वस्थ होकर भी घर लौट रहे हैं. रविवार को 28 लोगों ने कोरोना को मात दिया, जिसमें 8 महिला और 20 पुरुष शामिल हैं.


उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 17 और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पीएमसीएच से 11 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए, सभी को उनके घर भेज दिया गया है और वे 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 17 लोगों में 8 महिला है, स्वस्थ होने वाले मरीजों में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग और दो 16 वर्ष के बच्चे भी हैं.


उमा शंकर सिंह ने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने, बाहर निकलते समय मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने, नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ करने, बार-बार घर से बाहर निकलने की आदत को बदलने, एक बार बाहर निकलने पर दो-तीन दिनों का सामान एक साथ खरीदने, 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे साथ ही गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.


इसे भी पढे़ं:- पुलिस ने चलाया वाहन जांच और जागरूकता अभियान, की निर्देशों का पालन करने की अपील


कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए सभी लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हेल्थ किट दिया गया है. कोविड-19 अस्पताल में डॉ बीके राय और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पीएमसीएच में डॉ ओझा ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और नियमित रूप से दवाइयों के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी.

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन जिले में हर दिन कई मरीज स्वस्थ होकर भी घर लौट रहे हैं. रविवार को 28 लोगों ने कोरोना को मात दिया, जिसमें 8 महिला और 20 पुरुष शामिल हैं.


उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 17 और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पीएमसीएच से 11 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए, सभी को उनके घर भेज दिया गया है और वे 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 17 लोगों में 8 महिला है, स्वस्थ होने वाले मरीजों में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग और दो 16 वर्ष के बच्चे भी हैं.


उमा शंकर सिंह ने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने, बाहर निकलते समय मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने, नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ करने, बार-बार घर से बाहर निकलने की आदत को बदलने, एक बार बाहर निकलने पर दो-तीन दिनों का सामान एक साथ खरीदने, 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे साथ ही गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.


इसे भी पढे़ं:- पुलिस ने चलाया वाहन जांच और जागरूकता अभियान, की निर्देशों का पालन करने की अपील


कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए सभी लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हेल्थ किट दिया गया है. कोविड-19 अस्पताल में डॉ बीके राय और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पीएमसीएच में डॉ ओझा ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और नियमित रूप से दवाइयों के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.