धनबाद: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन भी कोरोना संक्रमितों को तरह-तरह की सुविधाएं दे रहा है, जिससे लगातार संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को 237 संक्रमितों को ऑनलाइन काउंसलिंग दी गई. वहीं, लगातार संक्रमित इसका लाभ उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 382 कोयला अधिकारियों को मिला प्रमोशन, कोल इंडिया ने जारी की अधिसूचना
विभिन्न अस्पतालों में दी गई काउंसलिंग
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से गुरुवार को 237 संक्रमितों को ऑनलाइन काउंसलिंग दी गई. डॉ पीपी पांडे ने बीसीसीएल अस्पताल भूली के 29, सदर अस्पताल के 27 संक्रमितों को काउंसलिंग दी. डॉ नरेश प्रसाद ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 40, कोविड 19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) के 28, डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने पॉलिटेक्निक निरसा के 30 संक्रमितों को ऑनलाइन काउंसलिंग दी. वहीं, डॉ सरिता प्रसाद शाह ने निरसा पॉलिटेक्निक के 27, डॉक्टर बीपी गुप्ता ने पीएमसीएच के 31 और डॉ एम नारायण ने सदर अस्पताल के 25 संक्रमितों को ऑनलाइन काउंसलिंग दी. कोविड-19 संक्रमित लगातार ऑनलाइन काउंसलिंग का लाभ उठा रहे हैं.