धनबाद: जिले के तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी के पास बुधवार को दिनदहाड़े विनोद झा नाम के एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, मायके वालों ने बताया हादसा
षड्यंत्र के तहत हुई थी हत्या
मामले में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मृतक की पत्नी गीता देवी के अनुसार, विनोद की हत्या मिंटू कश्यप और उसके सहयोगी ने की है. उसी बयान के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि मिंटू कश्यप, रीता देवी और उसका बेटा अभिषेक ने रंगदारी का एक नया गिरोह बनाया था और उसे डर था कि विनोद झा मामले की जानकारी कहीं पुलिस को ना दे दें, क्योंकि विनोद भी पहले उसके साथ गिरोह में काम करता था और किसी वजह से वह गिरोह टूट गया था. इसके बाद इनलोगों ने विनोद की हत्या का षड्यंत्र रचा, जिसमें सूटर को रीता देवी ने पिस्टल मुहैया कराया था.
ये भी पढ़ें-धनबाद के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने दो गोली मारी
मुख्य सरगना अभी भी फरार
इसके बाद विनोद झा की हत्या कर दी गई और सभी फरार ही गए है. घटना के बाद पुलिस ने मिंटू कश्यप गिरोह के दो अपराधी निखिल पासवान और शेखर रवानी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से एक बाइक, 8 एमएम का दो कट्टा, एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर, 2 मोबाइल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किया है. जल्द ही मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.