धनबादः झरिया बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र 10 के जीनागोरा कोल डंप में अवैध रूप से खड़े 2 हाइवा को पकड़ा है. हाइवा का नंबर WB67B 6561और WB67B 6082 है. बिना किसी एंट्री के कागजात और गेट पास के बावजूद दोनों गाड़ी खड़ी पाई गई. इनके पास किसी प्रकार का चालान भी नहीं था. बीसीसीएल प्रबंधन ने अलकडीहा ओपी को दोनों हाईवा सौंप दिया. बताया जा रहा है कि हाइवा में कोयला लोड करने का प्रयास किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
वाहनों की जांच के लिए चेक पोस्ट निर्माण
बता दें कि जिनागोरा कोल डंप और अन्य क्षेत्रों से बीसीसीएल की कोयले ढुलाई में लगे वाहनों की जांच के लिए चेक पोस्ट निर्माण कराने की मांग बीसीसीएल और प्रशासनिक विभाग के आला अधिकारियों से की थी, जिसमें उन्होंने बड़े पैमाने पर कोयला चोरी होने की आशंका जताई थी. पुलिस यदि निष्पक्ष होकर जांच करें तो बड़े पैमाने पर होने वाली कोयले की चोरी का पर्दाफाश हो सकेगा.