धनबादः राजगंज थाना क्षेत्र के चालीबंगला के समीप सड़क हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों लोग बाइक पर सवार थे, जिनको एक तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बरदह थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ के रहने वाले मेघुलाल महतो अपनी बेटी को पहुंचाने के लिए सुरेंद्र प्रसाद महतो के साथ गुरुवार को बाइक से कतरास कांको गए थे. वापस लौटने के दौरान राजगंज के चालीबांग्ला के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मेघुलाल महतो और सुरेंद्र महतो दोनों दोस्त थे. मेघुलाल चाय की दुकान चलाता था और उसकी 4 बेटियां हैं. जबकि सुरेंद्र प्रसाद महतो फ्रिज रिपेयरिंग का काम किया करता था और उसकी 2 बेटियां और 1 बेटा है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है.