ETV Bharat / state

1496 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची धनबाद, परिजनों ने प्रशासन को दिया धन्यवाद - झारखंड में लौट रहे प्रवासी मजदूर

झारखंड में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. कई स्पेशल ट्रेन से देश के विविध भागों में फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में दो स्पेशल ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज धनबाद पहुंची

author img

By

Published : May 18, 2020, 3:37 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना वायरस के कहर के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद फंसे हुए मजदूरों का स्पेशल ट्रेनों के जरिए लगातार आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में दो स्पेशल ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज धनबाद पहुंची, जिसमें धनबाद के 25 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1496 प्रवासी श्रमिकों को लेकर नांबुरु से विशेष ट्रेन संख्या 07218 धनबाद पहुंची.

24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, सरायकेला सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1496 प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे हैं.

प्रवासी श्रमिकों के धनबाद स्टेशन में उतरने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया.

फूड पैकेट एवं पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाया गया. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर धनबाद के 25 प्रवासी श्रमिकों को इंस्टीट्यूशनल कोरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.

यहां के पहुंचे प्रवासी श्रमिक

धनबाद के 25, बोकारो के 52, चतरा 87, देवघर के 36, दुमका के 25, पूर्वी सिंहभूम के 78, गढ़वा के 178, गिरिडीह के 98, गोड्डा के 68, हजारीबाग के 86, जामताड़ा के 8, खरसावां के 3, खूंटी के 2, कोडरमा के 29, लातेहार के 60, लोहरदगा के 31, पाकुड़ के 14, पलामू के 313, रामगढ़ के 27, रांची के 25, साहिबगंज के 30, सरायकेला 9, सिमडेगा के 18, पश्चिम सिंहभूम के 194 प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे हैं.

71 वाहनों का किया गया प्रबंध

धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने 71 वाहनों का प्रबंध किया.

धनबाद स्टेशन में उतरने के बाद प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि वापस आने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी, लेकिन धनबाद पहुंचने के बाद बहुत खुशी हो रही है. धनबाद पहुंचने के बाद प्रवासी श्रमिकों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना वायरस के कहर के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद फंसे हुए मजदूरों का स्पेशल ट्रेनों के जरिए लगातार आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में दो स्पेशल ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज धनबाद पहुंची, जिसमें धनबाद के 25 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1496 प्रवासी श्रमिकों को लेकर नांबुरु से विशेष ट्रेन संख्या 07218 धनबाद पहुंची.

24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, सरायकेला सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1496 प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे हैं.

प्रवासी श्रमिकों के धनबाद स्टेशन में उतरने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया.

फूड पैकेट एवं पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाया गया. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर धनबाद के 25 प्रवासी श्रमिकों को इंस्टीट्यूशनल कोरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.

यहां के पहुंचे प्रवासी श्रमिक

धनबाद के 25, बोकारो के 52, चतरा 87, देवघर के 36, दुमका के 25, पूर्वी सिंहभूम के 78, गढ़वा के 178, गिरिडीह के 98, गोड्डा के 68, हजारीबाग के 86, जामताड़ा के 8, खरसावां के 3, खूंटी के 2, कोडरमा के 29, लातेहार के 60, लोहरदगा के 31, पाकुड़ के 14, पलामू के 313, रामगढ़ के 27, रांची के 25, साहिबगंज के 30, सरायकेला 9, सिमडेगा के 18, पश्चिम सिंहभूम के 194 प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे हैं.

71 वाहनों का किया गया प्रबंध

धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने 71 वाहनों का प्रबंध किया.

धनबाद स्टेशन में उतरने के बाद प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि वापस आने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी, लेकिन धनबाद पहुंचने के बाद बहुत खुशी हो रही है. धनबाद पहुंचने के बाद प्रवासी श्रमिकों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.