रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रही कंपनी एमजीसीपीएल कंपनी से लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी निर्माणाधीन ओवरब्रिज स्थल पर लेवी के लिए फायरिंग करने वाले अमन श्रीवास्तव गिरोह के फरार एक सक्रिय सदस्य है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी के बारे में जानकारी दी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर ओवरब्रिज निर्माण कर रहे कंपनी की साइट पर फायरिंग का आरोप है. फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी. इसके साथ ही कंपनी के मैनेजर से लेवी को लेकर लगातार अमन श्रीवास्तव के गुर्गे फोन कर रहे थे. इनमें से 7 सक्रिय सदस्यों को पतरातू रिसॉर्ट एलेक्सा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
श्रीवास्तव गिरोह के आरोपी अशरफ अंसारी फरार चल रहे थे. जिसे पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने यह भी बताया कि आम जनता के लिए रामगढ़ पुलिस द्वारा पूरे जिले में अपराधिक गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने आस पास अपराधियों व बदमाश लोगों की जानकारी पुलिस को दें. एसडीपीओ ने यह भी कहा कि जानकारी देने वालों का पहचान गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही पुलिस थाने के बाहर एक शिकायत पेटी भी लगाने की बात कही है. ताकि कोई भी गुप्त सूचना दे सकें.
ये भी पढ़ें- पनपने से पहले ही नेस्तनाबूद हुआ अपराधियों का संगठन, हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
गुलाम के APK फाइल पर क्लिक करते ही खाता हो जाता था साफ, गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने उगला राज
चतरा ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार