देवघर: शिवरात्रि को लेकर देवघर में तैयारियां जोरों पर चल रही है. शहर की साज सजावट के साथ मंदिर में रंग रोगन कर खूबसूरती का रंग चढ़ाया जा रहा है. शिवरात्रि से पहले प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच रहे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं.
पर्यटन विभाग निकालेगा भव्य शिव बारात
जिले के सभी पदाधिकारियों को शिव बारात को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. इस वर्ष पहली बार देवघर में निकलने वाली भव्य 'शिव बारात' को पर्यटन विभाग निकाल रही है, जिसे लेकर पूरे देवघर में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है कि इस बार क्या खास होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से इस वर्ष सफल तरीके से शिव बारात निकालने के लिए विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
पंचशूल उतारने की चल रही तैयारी
शिवरात्रि से पहले पंचशूल उतारने की पुरानी परंपरा को निभाने की तैयारी भी मंदिर में शुरू हो गई है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शिवरात्रि तक प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसलिए बसंत पंचमी से लेकर शिवरात्रि तक मंदिर में हर वर्ष श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होती है.
पौराणिक परंपराओं के अनुसार यह माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती की शादी होती है. इस दिन देशभर में लोग शिवरात्रि त्योहार के रूप में मनाते हैं. देवघर की शिव बारात पूरे शहर में काफी धूमधाम से निकाला जाता है. यहां के शिव बारात की चर्चा पूरे देश में होती है. इसीलिए अभी से ही शिव बारात को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिवरात्रि से पहले क्यों उतारे जाते हैं पंचशूल, पूजा की क्या है मान्यता, पढ़े पूरी रिपोर्ट
राज्य सरकार का पर्यटन विभाग निकालेगा देवघर में शिव बारात, जानें वजह
मिथिलांचल से भगवान शिव के लिए आया भार! जानें, क्या है तिलक मेला की मान्यता