ETV Bharat / state

धनबाद में 111 जोड़ों का विवाह संपन्न, सांसद से लेकर विधायक ने दिए नवविवाहित दंपतियों को आशीष - धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने 111 जोड़े का मूफ्त विवाह करवाया

धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने 111 जोड़े का विवाह करवाया. झारखंड में अबतक इतने जोड़े का एक साथ एक मंच पर विवाह नहीं हुआ था. इस मौके पर धनबाद के सांसद से लेकर विधायक, उपायुक्त, महापौर समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

धनबाद में 111 जोड़ों का विवाह संपन्न, सांसद से लेकर विधायक ने दिए नवविवाहित दंपतियों को आशीष
विवाह करते जोड़े
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 4:50 PM IST

धनबाद: कोयलांचल समेत पूरे झारखंड के लिए मकर संक्रांति का दिन ऐतिहासिक रहा. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने अपने छठे वर्ष में इस बार 111 जोड़े का विवाह करवाने में सफलता हासिल की. पूरे राज्य में अबतक कहीं भी इतने जोड़े का एक साथ एक मंच पर विवाह नहीं हुआ था.

देखें पूरी खबर

टोटो वाहन से आई बारात

गौरतलब है कि धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में यह आयोजन किया गया. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए धुंआ रहित टोटो वाहन से सभी 111 दूल्हे की बारात निकाली गई. करीब सौ टोटो को इस कार्य मे लगाया गया था. बारात में किसी तरह की आतिशबाजी नहीं की गई. इस सादगी भरी विवाह के आयोजन में भी लोगों का उत्साह चरम पर दिखा. इस अद्भुत शादी को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. समिति ने 200 /30 का विशाल मंच तैयार किया था. इस मंच पर जोड़े का जयमाला एक साथ संपन्न हुआ. यहां एकत्रित हुए लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

और पढ़ें- लालू प्रसाद यादव 16 जनवरी को कोर्ट के दहलीज पर लगाएंगे हाजिरी, जेल प्रशासन को भेजा गया आदेश

अलग-अलग धर्म के लोगों की हुई शादी

गौरतलब है कि इस खास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के कारण सीएम की उपस्थिति नहीं हो सकी. सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 96 हिन्दू, 7 मुस्लिम, 6 ईसाई और 2 सिख जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. यहां हिंदू जोड़े के लिए 8 हवनकुंड बनाया गया. एक कुंड में 12 जोड़े की एक साथ बैठने की व्यवस्था थी. शादी संपन्न कराने के लिए हिन्दू जोड़े के लिए 200 पंडित, ईसाई जोड़े के लिए चर्च के फादर और मुस्लिम जोड़े की शादी कराने के लिए मौलाना पहुंचे. समिति ने बाराती-सराती के भोजन की भी व्यवस्था कर रखी थी. करीब 15 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया. इसके अलावा भी मुख्यमंत्री दालभात योजना का भी स्टॉल यहां संचालित थी. शादी खत्म होने के बाद जोड़े को उपहार में बर्तन, गद्दा, तोसक, अलमीरा आदि दिए गए. इस समारोह को सफल बनाने में समिति के साथ साथ अलग अलग 45 संस्थाओं का सहयोग मिला.

कई गणमान्य रहे उपस्थित

समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की शादी का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिजूलखर्ची से बचाना है. साथ ही साथ दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में यह सार्थक प्रयास है. सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, उपायुक्त अमित कुमार, विधायक राज सिन्हा, विधायक मथुरा महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

धनबाद: कोयलांचल समेत पूरे झारखंड के लिए मकर संक्रांति का दिन ऐतिहासिक रहा. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने अपने छठे वर्ष में इस बार 111 जोड़े का विवाह करवाने में सफलता हासिल की. पूरे राज्य में अबतक कहीं भी इतने जोड़े का एक साथ एक मंच पर विवाह नहीं हुआ था.

देखें पूरी खबर

टोटो वाहन से आई बारात

गौरतलब है कि धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में यह आयोजन किया गया. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए धुंआ रहित टोटो वाहन से सभी 111 दूल्हे की बारात निकाली गई. करीब सौ टोटो को इस कार्य मे लगाया गया था. बारात में किसी तरह की आतिशबाजी नहीं की गई. इस सादगी भरी विवाह के आयोजन में भी लोगों का उत्साह चरम पर दिखा. इस अद्भुत शादी को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. समिति ने 200 /30 का विशाल मंच तैयार किया था. इस मंच पर जोड़े का जयमाला एक साथ संपन्न हुआ. यहां एकत्रित हुए लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

और पढ़ें- लालू प्रसाद यादव 16 जनवरी को कोर्ट के दहलीज पर लगाएंगे हाजिरी, जेल प्रशासन को भेजा गया आदेश

अलग-अलग धर्म के लोगों की हुई शादी

गौरतलब है कि इस खास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के कारण सीएम की उपस्थिति नहीं हो सकी. सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 96 हिन्दू, 7 मुस्लिम, 6 ईसाई और 2 सिख जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. यहां हिंदू जोड़े के लिए 8 हवनकुंड बनाया गया. एक कुंड में 12 जोड़े की एक साथ बैठने की व्यवस्था थी. शादी संपन्न कराने के लिए हिन्दू जोड़े के लिए 200 पंडित, ईसाई जोड़े के लिए चर्च के फादर और मुस्लिम जोड़े की शादी कराने के लिए मौलाना पहुंचे. समिति ने बाराती-सराती के भोजन की भी व्यवस्था कर रखी थी. करीब 15 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया. इसके अलावा भी मुख्यमंत्री दालभात योजना का भी स्टॉल यहां संचालित थी. शादी खत्म होने के बाद जोड़े को उपहार में बर्तन, गद्दा, तोसक, अलमीरा आदि दिए गए. इस समारोह को सफल बनाने में समिति के साथ साथ अलग अलग 45 संस्थाओं का सहयोग मिला.

कई गणमान्य रहे उपस्थित

समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की शादी का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिजूलखर्ची से बचाना है. साथ ही साथ दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में यह सार्थक प्रयास है. सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, उपायुक्त अमित कुमार, विधायक राज सिन्हा, विधायक मथुरा महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Intro:धनबाद:आज धनबाद कोयलांचल समेत पूरे झारखण्ड के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा.सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने अपने छठे वर्ष में इस बार 111 जोड़े का निःशुल्क विवाह करवाने में सफलता हासिल की.पूरे झारखण्ड में अबतक कही भी इतने जोड़े का एक साथ एक मंच पर विवाह नही हुआ है.

Body:गौरतलब है कि धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में यह आयोजन किया गया.पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए धुँवारहित टोटो वाहन से सभी 111 दूल्हे की बारात निकाली गई. करीब सौ टोटो को इस कार्य मे लगाया गया है.बारात में किसी तरह की आतिशबाजी नही की गई. इस सादगी भरी विवाह के आयोजन में भी लोगो का उत्साह चरम पर दिखा. इस अद्भुत शादी को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुँचे.समिति द्वारा यहाँ इस बार 200 /30 का विशाल मंच तैयार किया गया.इस मंच पर जोड़े का जयमाला एक साथ सम्पन्न हुआ.यहाँ एकत्रित हुए लोगों ने वरवधू को आशीर्वाद दिया.

गौरतलब है कि इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होने वाले थे। लेकिन व्यस्तता के कारण सीएम की उपस्थिति नही हो सकी. सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 96 हिन्दू , 7 मुस्लिम , 6 ईसाई और 2 सिख जोड़े आज विवाह के बंधन में बंधे.यहाँ हिन्दू जोड़े के लिए 8 हवनकुंड बनाया गया एक कुंड में 12 जोड़े के एक साथ बैठने की व्यवस्था थी.

शादी सम्पन्न कराने के लिए हिन्दू जोड़े के लिए 200 पंडित , ईसाई जोड़े के लिए चर्च के फादर एवं मुस्लिम जोड़े की शादी सम्पन्न कराने हेतु मौलाना पहुंचे. समिति ने यहाँ बाराती-सराती के भोजन की भी व्यवस्था कर रखी थी. करीब 15 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया. इसके अलावे भी मुख्यमंत्री दालभात योजना का भी स्टॉल यहाँ संचालित थी.शादी सम्पन्न होने के बाद जोड़े को उपहार में बर्तन , गद्दा , तोसक , आलमीरा आदि दिए गए.इस समारोह को सफल बनाने में समिति के साथ साथ अलग अलग 45 संस्थाओं का सहयोग मिला.

Conclusion:
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की शादी का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिजूलखर्ची से बचाना है साथ ही साथ दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में यह सार्थक प्रयास है.सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद उपायुक्त अमित कुमार, विधायक राज सिन्हा, विधायक मथुरा महतो, धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.