धनबाद: जिले के जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने स्कूटर से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे 54 वर्षीय एक आरोपी इबरार को पकड़ लिया, जबकि स्कूटर चला रहा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. प्रतिबंधित मांस की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की भीड़ देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रतिबंधित मांस और स्कूटर को जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की छानबीन में आरोपी इबरार के पॉकेट से एक कागज मिला है, जिसमें लगभग 30 लोगों ने नाम हैं. इबरार ने पुलिस को बताया कि मांस की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के नाम और राशि उस कागज में अंकित हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार और कई थानों के इंस्पेक्टर जोगता थाना पहुंच गए. डीएसपी ने भी हिंदू राष्ट्र सेना के सदस्य और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की.
इसे भी पढें:- धनबाद: NH चौड़ीकरण में भूमि अधिग्रहण पर विवाद, प्लांट की दीवार को तोड़ी
हिंदू सेना के प्रदेश प्रभारी गौरव कुमार झा की शिकायत पर इबरार और लक्की कुरैशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गौरव ने अपनी शिकायत में बताया है कि संदेह के आधार पर स्कूटर रोकने पर चालक लक्की मौके से भाग निकला, जबकि बैग लेकर पीछे बैठा हुआ इबरार पकड़ा गया. प्रतिबंधित मांस बैग में भरकर बिक्री करने के उद्देश्य से छाताबाद से फतेहपुर जा रहे थे. वहीं जोगता थाना प्रभारी जनार्दन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी इबरार को जेल भेज दिया गया है, जबकि लक्की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर पुलिस के निर्देश पर पशु चिकित्सकों ने जांच के लिए प्रतिबंधिथ मांस के नमूने लिए.