धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड कालाडीह मोड पर सड़क हादसे में एक कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा से गोविंदपुर की ओर जा रही एक कार ने अपने आगे चल रहे एक ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि जीटी रोड की सिक्स लेनिंग का काम काफी दिनों से बंद पड़ा है. जिस कारण आए दिन कालाडीह मोड़ पर दुर्घटना घटती रहती है.