देवघर: कोरोना वायरस को लेकर देश मे लॉकडाउन जारी है. लोग अपने-अपने घरों में हैं, ताकि कोरोना का असर कम हो. सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. देवघर में भी यातायात सुविधाएं बंद हो चुकी हैं, जो लोग अन्य राज्यों और जिलों से आए हुए हैं, वो जहां-तहां फंसे हुए हैं.
देवघर में भी कई राज्यों और शहरों के लोग फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों को खाना खिलाने के लिए शहर के युवा वर्ग ने बेहतर पहल शुरु कर दी है. युवा वर्ग उन लोगों के लिए घरों से खाना लेकर निकल रहे हैं. सड़क किनारे या फिर रेलवे स्टेशन में शरण लिए हुए बाहरी लोगों को युवा वर्ग खाना खिला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- देवघर में बनाया जा रहा कोरोनटाइन सेंटर, जिला प्रशासन ने लिया जायजा
कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन की स्थिति में दस मजदूर नवादा से पैदल ही देवघर पहुंच गए, जिन्हें बंगाल के रामपुरहाट जाना है. सभी मजदूर नवादा में फेरी और मजदूरी का काम करते थे. देवघर पहुंचने के बाद सभी मजदूरों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि देवघर में उनके कई परिचित रहते हैं, जहां ये सभी शरण लेंगे.