देवघरः दो दिन से लापता युवक का शव बुधवार को डीईओ कार्यालय के ठीक सामने स्थित पुराने भवन में मिला. इससे सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
देवघर नगर स्टेडियम के पीछे रहने वाला युवक दो दिन से लापता था. इधर बुधवार को डीईओ कार्यालय के सामने स्थित पुराने भवन से उठ रही दुर्गंध के कारण जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो एक युवक का शव पड़ा था. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान वहां पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि वह दो दिन से लापता रणधीर कुमार है. सूचना पर नगर थाना इंस्पेक्टर भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला युवक का शव
पुलिस हर एंगल से कर रही छानबीन
बहरहाल एक ओर मृतक के परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले की आगे कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में नहीं दी थी पर पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.