देवघरः झारखंड विधानसभा के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. सारठ विधानसभा सीट पर पांचवे चरण के तहत मतदान हो रहा है. जहां राष्ट्रीय पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
सारठ विधानसभा संथाल परगना की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, जहा कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. कुल 21 प्रत्याशी सारठ विधानसभा में हैं और 2 लाख 68 हजार की संख्या में मतदाता हैं, जहां 376 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है. वहीं कड़ाके की ठंड में महिला-पुरुष भारी संख्या में मतदान केंद पहुंचकर अपनी बारी के लिए खड़े हैं.
यह भी पढ़ें- अप्रिशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के अनुशंसा पर लगाई रोक
पंक्ति में खड़ी महिला ने बताया कि वह सबस पहले हर काम छोड़कर अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंची हैं. यह सबको सबसे पहले करना चाहिए, क्योंकि यह सबका संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य है. वहीं उन्होंने बताया कि उस प्रत्याशी को चुनाव जीतना चाहिए जो वाकई में जनहित में काम करना चाहता हो.
बहरहाल, सारठ विधानसभा में जिला प्रशाशन ने मुकम्मल तैयारियों के साथ-साथ मेडिकल टीम के साथ सुरक्षा को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है. ताकि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके.