देवघर: झारखंड सरकार लगातार सड़कों का जाल बिछाने और सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के दावे करते रही है, लेकिन देवघर नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले वार्ड नंबर 6 का गोपालपुर गांव को देखकर यह दावा फेल होते दिखाई दे रहा है. गोपालपुर गांव को तो नगर निगम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां सुविधा नहीं है. गांव के लोग नारकीय जीवन बिताने के लिए विवश हैं.
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरी सड़क गड्ढे में तब्दिल हो गई है. मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम की उपेक्षा से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया है. देवघर नगर निगम की उपेक्षा से तंग आकर स्थानीय लोग लगातार गोपालपुर को निगम से अलग करने के लिए लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर प्रयास के साथ इन लोगों ने न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है, लेकिन फैसले का अभी इंतजार है.
इसे भी पढे़ं:- देवघरः लबालब भरा शहर का नंदन लेक, लोगों को मिल रहा पर्याप्त पानी
गोपालपुर गांव को न ही निगम और न ही ग्रामीण विभाग की ओर से कोई सुविधा मिल रही है, जिसके कारण गांव के लोगों में काफी आक्रोश है. लोग इसे लेकर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.