देवघरः बाबानगरी के सारवां प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव में कोरोना का पहला मरीज पाए जाने के बाद आस-पास के गांव में दहशत का माहौल है. सुरक्षा और इस महामारी के खिलाफ जंग में अपने को तैयार करने के उद्देश्य से बगल गांव के ग्रामीण भी काफी सतर्क हो गए हैं.
ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव का रास्ता अवरुद्ध कर गांव में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर ग्रामीण खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आसपास के गांव में लोग अपने-अपने घरों और पूरे गांव की साफ सफाई कर स्वच्छ वातावरण में रहने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सगे संबंधियों को भी फिलहाल गांव आने से मना कर दिया है. बहरहाल, गम्हरिया गांव के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को मास्क पहनतेऔर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखा जा सकता है. उधर जिला प्रशासन की ओर से भी गम्हरिया गांव के आसपास के गांवों को सेनेटाइजेशन का निर्णय लिया गया है.