देवघरः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले दो दिनों से सेकड़ो में सामने आ रही है. कोरोना को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सप्ताह में तीन दिन की बंदी कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया था, लेकिन देवघर के मीना बाजार के सब्जी मंडी में चैंबर के निर्णय के खिलाफ दुकानें खोली गई और लोग सामान्य रूप से खरीददारी भी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़: कोविड हेल्थ सेंटर से फरार हुए तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी, बढ़ाई गई सीमा सुरक्षा
दुकानदार अपनी दुकान खोलने को मजबूर
मीना बाजार सब्जी मंडी दुकानदार संघ अध्यक्ष संतोष साह के मुताबिक निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं को किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जा रही है. ऐसे में कोरोना के खौफ के बावजूद दुकानदार अपनी दुकान खोलने को मजबूर है. दरअसल, निगम ने शहर की इस सब्जी मंडी की निजी हाथों में बंदोबस्त कर दी है. नतीजा है कि ठेकेदार इन दुकानदारों से प्रतिदिन एक निश्चित राशि वसूल करता है. ऐसे में जान जोखिम में डालकर दुकानदार अपनी दुकानों को खोल रहे हैं.
बहरहाल, सब्जी मंडी पहुंचे खरीददार बताते है कि जिस प्रकार देवघर में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार का बाजार नहीं खुलना चाहिए और देवघर में पूर्ण लॉकडाउन कर देना चाहिए.