ETV Bharat / state

देवघरः अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - देवघर में मरीज की मौत के बाद हंगामा

देवघर के नगर थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर शिकायत की है.

patient-died-in-hospital-due-to-neglect-of-doctors-in-deoghar
डॉक्टरों की अनदेखी से अस्पताल में मरीज की मौत
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 6:16 PM IST

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद गुस्साए मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला. जानकारी के अनुसार इस हॉस्पिटल में बांका के बौंसी गांव के केशव कुमार को पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल परिसर में हंगामा किया. बाद में सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराते हुए जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःदेवघरः जिला प्रशासन ने की बाइक एंबुलेंस की शुरुआत, समय पर मिल सकेगी चिकित्सीय सुविधा

मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत गुप्ता पर इलाज में लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित शिकायत की है. परिजनों की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि मरीज को भर्ती कराने से पहले अस्पताल प्रबंधक ने सारा पैसा जमा करा लिया. सोमवार की रात्रि 8 बजे के बाद ऑपरेशन थियेटर ले गए और दो घंटे बाद ऑपरेशन थियेटर से निकलकर डॉक्टरों ने मरीज को रेफर कर दिया. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई.

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

शिकायत के बाद डॉक्टर गायब

थाने में लिखित शिकायत करने के बाद अस्पताल के डॉक्टर गायब हैं. इसके साथ ही परिजनों ने अहले सुबह से अस्पताल के बाहर हंगामा करने के साथ धरने पर बैठ गए. हंगामे की सूचना पर सदर एसडीपीओ पवन कुमार पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अब तक डॉक्टरों की और से कोई बयान नहीं दिया गया है.

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद गुस्साए मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला. जानकारी के अनुसार इस हॉस्पिटल में बांका के बौंसी गांव के केशव कुमार को पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल परिसर में हंगामा किया. बाद में सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराते हुए जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःदेवघरः जिला प्रशासन ने की बाइक एंबुलेंस की शुरुआत, समय पर मिल सकेगी चिकित्सीय सुविधा

मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत गुप्ता पर इलाज में लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित शिकायत की है. परिजनों की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि मरीज को भर्ती कराने से पहले अस्पताल प्रबंधक ने सारा पैसा जमा करा लिया. सोमवार की रात्रि 8 बजे के बाद ऑपरेशन थियेटर ले गए और दो घंटे बाद ऑपरेशन थियेटर से निकलकर डॉक्टरों ने मरीज को रेफर कर दिया. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई.

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

शिकायत के बाद डॉक्टर गायब

थाने में लिखित शिकायत करने के बाद अस्पताल के डॉक्टर गायब हैं. इसके साथ ही परिजनों ने अहले सुबह से अस्पताल के बाहर हंगामा करने के साथ धरने पर बैठ गए. हंगामे की सूचना पर सदर एसडीपीओ पवन कुमार पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अब तक डॉक्टरों की और से कोई बयान नहीं दिया गया है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.