देवघर: मधुपुर में कोरोना के इलाज के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली की जाती है. इस पर अंकुश लगाने के लिए विधायक सह खेल और पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने निजी अस्पताल संचालकों और दवा दुकानदारों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री की पहल पर एम्स और जिला के समन्वय के साथ टेली मेडिसिन सेवा होगी शुरू, 24×7 उपलब्ध रहेगी टीम
बैठक में कई अहम निर्देश
बैठक में SDO ने निर्देश दिया कि अस्पताल संचालक सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही कोरोना मरीजों से इलाज खर्च लें. SDO ने सभी अस्पताल संचालकों को इलाज खर्च का दर सार्वजनिक रूप से प्रसारित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में दवा दुकानदारों को भी दवा की सूची और दर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया.