देवघर: जिले में जसीडीह थाना इलाके के कुमैठा स्टेडियम के पास जंगल में अधजला शव मिला है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
इसे भी पढे़ं: देवघरः छोटी-सी बात पर नाबालिग लड़की ने दे दी जान, पोस्टमार्टम ना करने की लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की होने की अशंका जताई जा रही है. शव जंगल में रहने के कारण किसी को पता नहीं चल पाया है. जानवरों ने शव को पूरी तरह से क्षत विक्षत कर दिया है. मौके पर सिर्फ कंकाल ही बचा है और शव का सिर सड़क के पास पेड़ के नीचे से बरामद किया गया है. हालांकि शव पुरुष का है या महिला की अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
अनुसंधान जारी
डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और ना ही अब तक कोई दावेदार सामने आया है, पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल अनुसंधान जारी है.