ETV Bharat / state

देवघर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, तीन महीने से था इलाजरत

देवघर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत (undertrial prisoner died) हो गयी. देवघर सदर अस्पताल (Deoghar Sadar Hospital) में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गयी. दहेज प्रताड़ना के केस में उसे जेल हुई थी.

undertrial prisoner died during treatment in Deoghar
देवघर
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:33 AM IST

देवघरः जिला में सारवां थाना क्षेत्र के दहेज प्रताड़ना के मामले में विचाराधीन बंदी (70 वर्षीय) नरेश पत्रलेख की मौत (undertrial prisoner died) हो गयी. करीब तीन महीने से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. मामले की जानकारी ओपी प्रभारी को दे दी गयी है. अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- तेनुघाट जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

देवघर सदर अस्पताल (Deoghar Sadar Hospital) के कैदी वार्ड में बीते 3 माह से इलाजरत विचाराधीन बंदी 70 वर्षीय नरेश पत्रलेख कि बुधवार की देर शाम (prisoner died during treatment) मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने इसकी सूचना ओपी प्रभारी को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव को सदर अस्पताल के शीत गृह में सुरक्षित रखा गया. साथ ही मामले में केंद्रीय कारा के अधीक्षक को भी अवगत कराया गया है. गुरुवार को मृत बंदी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

जानकारी देते परिजन

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 7 मई 2022 को दहेज प्रताड़ना के मामले में 70 वर्षीय नरेश पत्रलेख उनकी पत्नी व बेटा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इस मामले में नरेश पत्रलेख विचाराधीन है. बुधवार की रात को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद ऑन ड्यूटी चिकित्सक को मामले की पूरी जानकारी दी गयी. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया मगर इलाज के क्रम में कैदी की मौत (jail prisoner died in Deoghar) हो गयी. बता दें कि पिछले तीन महीने से सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में नरेश का इलाज चल रहा था. दहेज प्रताड़ना के एक मामले में नरेश पत्रलेख अपनी पत्नी और बेटा के साथ जेल में बंद था.

देवघरः जिला में सारवां थाना क्षेत्र के दहेज प्रताड़ना के मामले में विचाराधीन बंदी (70 वर्षीय) नरेश पत्रलेख की मौत (undertrial prisoner died) हो गयी. करीब तीन महीने से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. मामले की जानकारी ओपी प्रभारी को दे दी गयी है. अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- तेनुघाट जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

देवघर सदर अस्पताल (Deoghar Sadar Hospital) के कैदी वार्ड में बीते 3 माह से इलाजरत विचाराधीन बंदी 70 वर्षीय नरेश पत्रलेख कि बुधवार की देर शाम (prisoner died during treatment) मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने इसकी सूचना ओपी प्रभारी को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव को सदर अस्पताल के शीत गृह में सुरक्षित रखा गया. साथ ही मामले में केंद्रीय कारा के अधीक्षक को भी अवगत कराया गया है. गुरुवार को मृत बंदी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

जानकारी देते परिजन

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 7 मई 2022 को दहेज प्रताड़ना के मामले में 70 वर्षीय नरेश पत्रलेख उनकी पत्नी व बेटा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इस मामले में नरेश पत्रलेख विचाराधीन है. बुधवार की रात को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद ऑन ड्यूटी चिकित्सक को मामले की पूरी जानकारी दी गयी. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया मगर इलाज के क्रम में कैदी की मौत (jail prisoner died in Deoghar) हो गयी. बता दें कि पिछले तीन महीने से सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में नरेश का इलाज चल रहा था. दहेज प्रताड़ना के एक मामले में नरेश पत्रलेख अपनी पत्नी और बेटा के साथ जेल में बंद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.