देवघर: मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मराज मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसा में दो लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमलकरडीह में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-डीएसपीएमयू में बेहतर एनसीसी विंग की जरूरत, सेना में जाने के लिए बेहतर रास्ता
इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धर्मराज मोड़ सड़क को जाम कर दिया और वहां स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे. धर्मराज मोड़ पर ग्रामीणों की ओर से लगातार स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर गौरव बाजार के एक पुलिसकर्मी के परिजन थे और दूसरा सालतर गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना करों थाना को दी गई. सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी मोहम्मद कलाम दल-बल के साथ धर्मराज मोड़ पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि जल्द यहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा. उसके बाद उग्र ग्रामीण शांत हुए.