देवघरः देवीपुर थाना क्षेत्र के अंबिया पंचायत के मटकिरा गांव में मंगलवार को बारिश के दौरान वज्रपात हुई. इसमें एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड : पुलिस ने घायल मजदूर को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
दोपहर में गरज के साथ बारिश शुरू हुई. इसी दौरान संजय टुड्डू और तारा देवी दोनों बहियार में कुछ काम के लिए निकले, दोनों रास्ते में थे, तभी वज्रपात हुई. इस घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों के साथ साथ गांव में मातम छा गया है. देवीपुर थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.