देवघर: जिले में इन दिनों पुलिस की शिकायत पर देवघर के विभिन्न थाना इलाकों से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो काफी दिनों से लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे.
इंस्टेैंट मनी के माध्यम से करते थे ठगी
देवघर पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो अलग तरीके से साइबर ठगी करते हैं. उन्होंने बताया कि ये इंस्टेंट मनी ट्रांसफर अकाउंट के माध्यम से ठगी करते हैं. जिसमे एटीएम की नहीं सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए ठगी की जाती है. इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से एक देवघर जिले के चित्रा का है, तो दूसरा बिहार के बांका का रहने वाला है. इनके पास से 30 हजार रुपये नगद, सिम, मोबाइल और पासबुक बरामद किया गया है.