देवघरः देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिला के जसीडीह थाना इलाके के टाभाघाट गांव के पास से शराब दुकान के मैनेजर से पिस्तौल के नोंक पर डेढ़ लाख की लूट में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बाइक सवार तीन बदमाशों में से दो को हरिपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- इस साल सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में होगी कटौती, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जारी करेगा कैलेंडर
गिरफ्तार युवक का नाम गोरव केशरी बिहार के जमुई का रहने वाला है और देवानंद उर्फ देवा देवघर का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों युवक के पास से लूटी गई रकम में एक लाख तीन हजार रुपये बरामद किया गया है और लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों बदमाशों को कोविड 19 जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. वहीं पुलिस इस मामले में शामिल एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.