देवघर: जिला में आदिवासियों ने दसाय पर्व मनाया. इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने गांव-गांव घूमकर दसाय गीत और नृत्य किया. यह समुदाय इस पर्व को लोगों से नकद राशि लेकर धूमधाम से मनाते हैं.
शनिवार को सहयोग राशि के लिए आदिवासी समुदाय के लोग झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां लोगों ने गीत और नृत्य के साथ समां बांधा. इस दौरान कृषि मंत्री भी लोगों के साथ करताल लेकर नाचते-गाते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:- देवघरः चौथे दिन की पूजा पर मां के पंडाल का उद्घाटन, पर्यावरण संचयन का दे रहे संदेश
आपको बता दें, कि दसाय संथाल समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है. इस पर्व में कुल देवी देवताओं की पूजा की जाती है. दसाय गुरु-शिष्य के अनुशासन और दीक्षा देने का भी पर्व है. इस पर्व में सिंगबोंगा की पूजा की जाती है और दसों पाइका को गुरु के रूप में नमन किया जाता है. दसाय पर्व अश्विन महीने के नवमी को संपन्न होता है. आदिवासी समुदाय इस पर्व में बलि भी चढ़ाते हैं. इस पूजा में अखाड़ा के माध्यम से सामाजिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है.