देवघरः जिले में आए दिन सड़क हादसे में मौत के मामले सामने आ रहे हैं. जिसका कारण हेलमेट का प्रयोग नहीं करना, नशे में ड्राइविंग करना या फिर रैश ड्राइविंग है. इस पर लगाम लगाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. ऐसे में देवघर के लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूक नहीं देखा जा रहा है और लोग धड़ल्ले से बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें- रिम्स की डॉक्टर ने इंजीनियर पति के खिलाफ थाने में की शिकायत, कहा- गलत जाति बता की थी शादी
देवघर यातायात विभाग सख्त
यातायात नियमों को ताक पर रखकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस ने कमर कस ली है. ऐसे में अब सरकार के नए नियमों के अनुसार हर्जाना वसूला जा रहा है. बिना हेलमेट के 1 हजार, बिना लाइसेंस 5 हजार, बिना मास्क 500, बिना इंश्योरेंस 2 हजार, पॉल्यूशन 1 हजार, रैश ड्राइविंग 1 हजार जैसे कई यातायात नियमों के तहत जुर्माना वसूले जाने का प्रावधान के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यातायात पुलिस को भी पूरी उम्मीद है कि इस अभियान से लोगों में जागरुकता आ रही है और जल्द ही देवघर के लोग इस पर पहल करेंगे.