ETV Bharat / state

पीएम मोदी की अपील पर देश में आज 9 बजे मनेगा दीपोत्सव, जानिए शास्त्रों में क्या है इसका महत्व

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने पूरे दश से एक बार फिर अपील की है कि वह इस संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाएं. इसके लिए पीएम ने रात 9 बजे सभीं लोगों से घर की लाइट बुझाकर दीप मोमबत्ती जलाने का आग्रह किया है.

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 8:11 PM IST

the reason behind pm appeal of Burning diya at 9 o'clock
पीएम मोदी की अपील पर देश में आज 9 बजे मनेगा ‘दीपोत्सव’

देवघर: धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है. हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक माना गया है. इस बारे में बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदसी तिथि दिन में 3 बजकर 41 मिनट से आरंभ हुई है. आज रविवार भी है और आज तृतीय अष्टमी त्रियोदशी तिथि भी हो, तो सिद्धि योग माना जाता है.

देखें पूरी खबर

इतना ही नही त्रियोदशी तिथि की जया संज्ञा है और इसका स्वामी मंगल है. "कुजे जया" कुज मंगल को कहा जाता है. जिसका काम है लड़ना, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना. उसी कारण से आज जया तिथि भी है, जो विजय प्राप्त कराएगी जो सिद्धि योग में पड़ा है. सिद्ध संपन्न जो विजय को संपन्न कराएगा. तिथि के अनुसार एवं दिन के अनुसार भी आज चंद्रमा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र वाराही संहिता के अनुसार "अग्नेययां" अग्नि को बता रहा है और अग्नि दिशा का स्वामी शुक्र है. पूर्वा फाल्गुनी शुक्र का ही नक्षत्र है और शुक्र शुभ माना गया है और शुक्र को बल मिलेगा.

ये भी पढ़ें: लोगों के डिप्रेशन और डर को कम करने का काम करेगा PM की अपील: रिम्स निदेशक

अग्नि संबंधी कार्य प्रत्यक्ष रूप से दिप आदि में समाहित है और कृत्रिम पदार्थ को हटाकर प्रत्यक्ष दीप जलाए और ज्योतिष शास्त्र में अनेक बातें प्रतीक के रूप में कही गई हैं. जैसे सिंह राशि अग्नि तत्व को बताती है. वहीं, मकर राशि पृथ्वी तत्व को बताती है. पृथ्वी तत्व सिंह राशि से षष्ठ भाव रोग भाव पड़ता है. रोग भाव में तीन ग्रह मंगल शनि और गुरु है. पृथ्वी में मंगल जो 9 अंकों का स्वामी है जो रोग का कारक है और इस दिन 9 की संख्या भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज दीप जलाएं, प्रकाश जो रोग पर विजय सिद्धिदायक है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर आज अप्रैल जो साल का चौथा महीना है और पांच तारीख जिससे 9 अंकों का संयोग है और आज दीप का प्रकाश होने से रोग पर विजय पाने का शुभ संयोग भी है.

देवघर: धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है. हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक माना गया है. इस बारे में बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदसी तिथि दिन में 3 बजकर 41 मिनट से आरंभ हुई है. आज रविवार भी है और आज तृतीय अष्टमी त्रियोदशी तिथि भी हो, तो सिद्धि योग माना जाता है.

देखें पूरी खबर

इतना ही नही त्रियोदशी तिथि की जया संज्ञा है और इसका स्वामी मंगल है. "कुजे जया" कुज मंगल को कहा जाता है. जिसका काम है लड़ना, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना. उसी कारण से आज जया तिथि भी है, जो विजय प्राप्त कराएगी जो सिद्धि योग में पड़ा है. सिद्ध संपन्न जो विजय को संपन्न कराएगा. तिथि के अनुसार एवं दिन के अनुसार भी आज चंद्रमा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र वाराही संहिता के अनुसार "अग्नेययां" अग्नि को बता रहा है और अग्नि दिशा का स्वामी शुक्र है. पूर्वा फाल्गुनी शुक्र का ही नक्षत्र है और शुक्र शुभ माना गया है और शुक्र को बल मिलेगा.

ये भी पढ़ें: लोगों के डिप्रेशन और डर को कम करने का काम करेगा PM की अपील: रिम्स निदेशक

अग्नि संबंधी कार्य प्रत्यक्ष रूप से दिप आदि में समाहित है और कृत्रिम पदार्थ को हटाकर प्रत्यक्ष दीप जलाए और ज्योतिष शास्त्र में अनेक बातें प्रतीक के रूप में कही गई हैं. जैसे सिंह राशि अग्नि तत्व को बताती है. वहीं, मकर राशि पृथ्वी तत्व को बताती है. पृथ्वी तत्व सिंह राशि से षष्ठ भाव रोग भाव पड़ता है. रोग भाव में तीन ग्रह मंगल शनि और गुरु है. पृथ्वी में मंगल जो 9 अंकों का स्वामी है जो रोग का कारक है और इस दिन 9 की संख्या भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज दीप जलाएं, प्रकाश जो रोग पर विजय सिद्धिदायक है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर आज अप्रैल जो साल का चौथा महीना है और पांच तारीख जिससे 9 अंकों का संयोग है और आज दीप का प्रकाश होने से रोग पर विजय पाने का शुभ संयोग भी है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.