ETV Bharat / state

26 दिसंबर को बाबधाम और बासुकीनाथ मंदिर में बंद रहेगा पूजा-पाठ, 3 घंटे तक रहेगा सूर्यग्रहण - दुमका न्यूज

26 दिसंबर यानी गुरुवार को होने वाले सूर्यग्रहण को लेकर देवघर और दुमका के बाबा मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर 3 घंटे के लिए बंद रहेगा. बता दें कि सुबह 8:24 से लेकर 11:24 तक रहेगा. इस दौरान मंदिरों में पूजा पाठ बाधित रहेंगे. वहीं, ग्रहण के बाद सभी कार्य फिर शुरू किए जाएंगे.

Baba Dham Temple
बाबा धाम मंदिर
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 7:12 PM IST

देवघरः सूर्यग्रहण को लेकर सूतक लगने के कारण 26 दिसंबर को 3 घंटे तक बाबा मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे. 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण पूस मास की अमावस्या मूल नक्षत्र धनु राशि में होगा. ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा. भारत के अलावा नेपाल बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका मालद्वीप, मलेशिया, फिलीपींस समुंद्री क्षेत्र के साथ अरब देशों में दृष्टि गोचर होगा. सूर्योदय के प्रारंभ के समय अरव क्षेत्र से ग्रहण का प्रारंभ होगा, जिस कारण बाबा मंदिर में सभी मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे.

देखें पूरी खबर


बहरहाल, 26 दिसंबर को सुबह लगने वाले सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर के सभी 22 मंदिरों में पूजा पाठ बंद हो जाएगी. बाबा मंदिर के शरदार पंडा की माने तो सूर्यग्रहण लगते ही सूतक हो जाएगा जो कि सुबह 8:24 से लेकर 11:24 तक रहेगा. जहां भक्तों के लिए 3 घंटे सूतक के कारण सभी मंदिरों का पट बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद सूतक समाप्त होते ही पूरी विधिविधान के साथ पूजा पाठ शुरू कर भक्तों के लिए मंदिर के पट खोले जाएंगे और सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें-अटल जयंती विशेष : खुद लिखते और फिर साइकिल से बांटते थे 'राष्ट्रधर्म'


इसके साथ ही दुमका जिले में भी कल गुरुवार को लगने वाले सूर्यग्रहण के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर का पट बंद रहेगा और ग्रहण अवधि तक बासुकीनाथ मंदिर में पूजा पाठ निषेध रहेगा. पंडा धर्मराक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि सूर्यग्रहण को लेकर परंपरा के अनुसार गुरुवार को सुबह 8:24 बजे से दोपहर 11:24 तक मंदिर का बंद रहेगा और पूजा पाठ की नहीं होगा.

देवघरः सूर्यग्रहण को लेकर सूतक लगने के कारण 26 दिसंबर को 3 घंटे तक बाबा मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे. 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण पूस मास की अमावस्या मूल नक्षत्र धनु राशि में होगा. ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा. भारत के अलावा नेपाल बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका मालद्वीप, मलेशिया, फिलीपींस समुंद्री क्षेत्र के साथ अरब देशों में दृष्टि गोचर होगा. सूर्योदय के प्रारंभ के समय अरव क्षेत्र से ग्रहण का प्रारंभ होगा, जिस कारण बाबा मंदिर में सभी मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे.

देखें पूरी खबर


बहरहाल, 26 दिसंबर को सुबह लगने वाले सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर के सभी 22 मंदिरों में पूजा पाठ बंद हो जाएगी. बाबा मंदिर के शरदार पंडा की माने तो सूर्यग्रहण लगते ही सूतक हो जाएगा जो कि सुबह 8:24 से लेकर 11:24 तक रहेगा. जहां भक्तों के लिए 3 घंटे सूतक के कारण सभी मंदिरों का पट बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद सूतक समाप्त होते ही पूरी विधिविधान के साथ पूजा पाठ शुरू कर भक्तों के लिए मंदिर के पट खोले जाएंगे और सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें-अटल जयंती विशेष : खुद लिखते और फिर साइकिल से बांटते थे 'राष्ट्रधर्म'


इसके साथ ही दुमका जिले में भी कल गुरुवार को लगने वाले सूर्यग्रहण के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर का पट बंद रहेगा और ग्रहण अवधि तक बासुकीनाथ मंदिर में पूजा पाठ निषेध रहेगा. पंडा धर्मराक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि सूर्यग्रहण को लेकर परंपरा के अनुसार गुरुवार को सुबह 8:24 बजे से दोपहर 11:24 तक मंदिर का बंद रहेगा और पूजा पाठ की नहीं होगा.

Intro:देवघर 26 दिसम्बर को बाबा मंदिर के सभी मंदिरों में 3 घंटे बंद रहेगी पूजा पाठ,सुबह 8:24 से 11:24 रहेगा सूर्यग्रहण।


Body:एंकर देवघर सूर्यग्रहण को लेकर सूतक लगने के कारण कल यानी गुरुवार 26 दिसम्बर को तीन घंटे बाबा मंदिर के सभी मंदिरों का पट बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 26 दिसम्बर सूर्यग्रहण पोष मास की अमावस्या मूल नक्षत्र धनु राशि मे होगा। ग्रहण जो सम्पूर्ण भारत मे दृश्य होगा। भारत के अलावे नेपाल बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका मालद्वीप मलेशिया फिलीपींस समुंद्री क्षेत्र के साथ अरव आदि देशों में दृष्टि गोचर होगा। सूर्योदय के प्रारंभ के समय अरव क्षेत्र से ग्रहण का प्रारंभ होगा। जो लगभग । घंटे रहेगा। जिस कारण बाबा मंदिर में सभी मांगलिक कार्य नही हो पायेगा।


Conclusion:बहरहाल,26 दिसम्बर को सुबह लगने वाले सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर के सभी 22 मंदिरों में पूजा पाठ बंद हो जाएगा। बाबा मंदिर के शरदार पंडा की माने तो सूर्यग्रहण लगते ही सूतक हो जाएगा जो कि सुबह 8 बजकर 24 मिनट से लेकर 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। जहाँ भक्तो के लिए तीन घंटे सूतक के कारण सभी मंदिरों का पट बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद सूतक समाप्त होते ही पूरी विधिविधान के साथ पुजा पाठ शुरू कर भक्तो के लिए मंदिर का पट खोला दिया जाएगा। ओर सभी मांगलिक कार्य शुरू होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.