ETV Bharat / state

देवघर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सुनील खवाड़े, कहा- बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारा जाएगा - Deoghar District Olympic Association Election

देवघर ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव में सुनील खवाड़े को अध्यक्ष चुना गया है. इसके साथ ही अन्य कई पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा कि देवघर के बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारा जाएगा. Deoghar District Olympic Association Election.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-October-2023/_01102023172904_0110f_1696161544_582.jpg
Deoghar District Olympic Association Election
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 7:09 PM IST

देवघर: शहर के एक होटल के सभागार में देवघर जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा हुई. इस दौरान समाजसेवी सुनील खवाड़े को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया. मौके पर अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने उपस्थित पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी कमेटी ने मुझे इस पद के लायक समझा यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मेरे लिए एक चुनौती है. मेरा लक्ष्य घरों और स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है और लोगों के सामने लाना है. देवघर के बच्चे खेल के क्षेत्र में अब तक कई मेडल हासिल कर चुके हैं. मेरी कोशिश रहेगी की उनकी खेल प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके.

ये भी पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस पर देवघर में स्कूली बच्चों ने निकाला पैदल मार्च, पर्यटन के प्रति लोगों को किया जागरूक

इस वर्ष जिला ओलंपिक खेल का होगा भव्य आयोजनः जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बताया कि इस वर्ष ओलंपिक नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले और भव्य आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कुमैठा स्टेडियम की बदहाली के सवाल पर कहा कि इस जिले से खेल मंत्री आते हैं, लेकिन खेल मंत्री की उदासीनता के कारण कुमैठा स्टेडियम अब तक उपेक्षित है. स्टेडियम को दुरुस्त कराने के लिए वरीय अधिकारियों से बात करेंगे. सुनील खवाड़े ने कहा कि नई कार्यकारिणी के सदस्यों को विश्वास दिलाता हूं कि इस वर्ष ओलंपिक ऐतिहासिक होगा और पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष ओलंपिक में 12 खेल शामिल किए जाएंगे. इस दौरान सुनील खवाड़े ने पूर्व के कमेटी पदाधिकारियों और सदस्यों को पिछले वर्ष की सफलता के लिए धन्यवाद दिया.

देवघर के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को तराशा जाएगाः इस दौरान जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष झा ने कई प्रस्ताव रखा. जिसमें कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए. इस दौरान नव नियुक्त सचिव चंदना झा ने कहा कि देवघर ओलंपिक एसोसिएशन को आगे ले जाना है, ताकि देवघर का नाम खेल के मामले में देश के मानचित्र पर अंकित हो. मौके पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के ऑब्जर्वर वरुण कुमार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान संगठन के सदस्य के अलावा कई खेल प्रेमी मौजूद थे.

देवघर: शहर के एक होटल के सभागार में देवघर जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा हुई. इस दौरान समाजसेवी सुनील खवाड़े को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया. मौके पर अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने उपस्थित पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी कमेटी ने मुझे इस पद के लायक समझा यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मेरे लिए एक चुनौती है. मेरा लक्ष्य घरों और स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है और लोगों के सामने लाना है. देवघर के बच्चे खेल के क्षेत्र में अब तक कई मेडल हासिल कर चुके हैं. मेरी कोशिश रहेगी की उनकी खेल प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके.

ये भी पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस पर देवघर में स्कूली बच्चों ने निकाला पैदल मार्च, पर्यटन के प्रति लोगों को किया जागरूक

इस वर्ष जिला ओलंपिक खेल का होगा भव्य आयोजनः जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बताया कि इस वर्ष ओलंपिक नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले और भव्य आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कुमैठा स्टेडियम की बदहाली के सवाल पर कहा कि इस जिले से खेल मंत्री आते हैं, लेकिन खेल मंत्री की उदासीनता के कारण कुमैठा स्टेडियम अब तक उपेक्षित है. स्टेडियम को दुरुस्त कराने के लिए वरीय अधिकारियों से बात करेंगे. सुनील खवाड़े ने कहा कि नई कार्यकारिणी के सदस्यों को विश्वास दिलाता हूं कि इस वर्ष ओलंपिक ऐतिहासिक होगा और पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष ओलंपिक में 12 खेल शामिल किए जाएंगे. इस दौरान सुनील खवाड़े ने पूर्व के कमेटी पदाधिकारियों और सदस्यों को पिछले वर्ष की सफलता के लिए धन्यवाद दिया.

देवघर के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को तराशा जाएगाः इस दौरान जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष झा ने कई प्रस्ताव रखा. जिसमें कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए. इस दौरान नव नियुक्त सचिव चंदना झा ने कहा कि देवघर ओलंपिक एसोसिएशन को आगे ले जाना है, ताकि देवघर का नाम खेल के मामले में देश के मानचित्र पर अंकित हो. मौके पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के ऑब्जर्वर वरुण कुमार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान संगठन के सदस्य के अलावा कई खेल प्रेमी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.