देवघर: जिले में जसीडीह थाना क्षेत्र के पत्थलचपटी गांव के समीप डढ़वा नदी के पास सड़क हादसे में एक 17 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पीयूष झा नामक छात्र जिसने 2020 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और इसके पिता रेलवे में कार्यरत हैं. आज दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से रोहिणी अपने घर से देवघर की ओर जा रहा था.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से इसकी मौत हो गई है, जो रोहिणी झा टोला का बताया जा रहा है. परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही सभी घटनास्थल पर पीयूष को देखते ही बेहाल हो गए और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मौके पर जसीडीह पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात ट्रक की खोजबीन में जुटी हुई है.
लगातार हो रहे हादसे
बता दें कि देवघर जिले में 29 जुलाई को मधुपुर अनुमंडल के मार्गोमुंडा थाना में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां फागो नदी पुल के समीप मार्गोमुंडा-मधुपुर पथ पर बुधवार को दो बाइक की भिड़ंत में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल ललटू कोल, हेमलाल बेसरा, मिरुती किस्कु, इस्माइल मियां और असफाक को तुरंत प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, 5 जुलाई को जिले में मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ेई थाना के भिरखीबाद देवघर मुख्य मार्ग के सरपता मोड़ के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई थी. इस हादसे में चालक मोहम्मद सोहेल अहमद की मौत हो गई थी.