ETV Bharat / state

श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी, मखमली चादर पर चलकर कांवरिया पहुंचेंगे भगवान भोले के दरबार - jharkhand news

श्रावणी मेला के दौरान लंबी यात्रा कर बाबा की शरण में पहुंचने वाले कांवरियों के लिए राहत की खबर है. इस बार उनको ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कांवरियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने कांवरिया पथ पर मखमली बालू बिछाने का फैसला लिया है.

बाबाधाम, देवघर
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:08 AM IST

देवघर: सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबाधाम पहुंचने वाले कावरियों की सुविधा को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह से सजग है. कावरियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस बार कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से लेकर भूतबंगला तक कंकड़ रहित मखमली बालू बिछाया जायेगा.

वीडियो देखें

70 लाख रूपए होंगे खर्च

कांवरिया पथ पर जगह-जगह पर बेंच भी लगाए जा रहे हैं. जहां भक्त कांवर रख आराम कर सकेंगे. यह काम काफी तेज गति से किया जा रहा है. ताकि भक्तों को देवनगरी पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.
कांवरिया पथ के दोनों ओर 300 बेंच लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मखमली बालू और बेंच लगाने में लगभग 70 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं.

देवघर: सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबाधाम पहुंचने वाले कावरियों की सुविधा को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह से सजग है. कावरियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस बार कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से लेकर भूतबंगला तक कंकड़ रहित मखमली बालू बिछाया जायेगा.

वीडियो देखें

70 लाख रूपए होंगे खर्च

कांवरिया पथ पर जगह-जगह पर बेंच भी लगाए जा रहे हैं. जहां भक्त कांवर रख आराम कर सकेंगे. यह काम काफी तेज गति से किया जा रहा है. ताकि भक्तों को देवनगरी पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.
कांवरिया पथ के दोनों ओर 300 बेंच लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मखमली बालू और बेंच लगाने में लगभग 70 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं.

Intro:देवघर कावरिया दुम्मा बॉर्डर पहुचते ही करेंगे सुखद अनुभव,दुम्मा से लेकर भूतबंग्ला तक बिछेगी मखमली बालू लगेंगे बेंच।


Body:एंकर देवघर श्रावणी मेला में कांवरिये सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबाधाम पहुचते है। जिसको लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह से सजग है वही कावरिया पथ पर कावरियों की सुबिधा में इस दफे इजाफा हुई है जहां कांवरिये दुम्मा बॉर्डर पहुचते ही एक सुखद अनुभव महसूस करेंगे इस दफे श्रावणी मेला के दौरान कावरिया पथ में पूरे आठ किलोमीटर दुम्मा बॉर्डर से लेकर भूतबंग्ला तक कंकड़ विहीन मखमली बालू बिछाए जाएंगे जिसकी कार्य तेज गति से किया जा रहा है। ताकि भक्तो को देवनगरी पहुचने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नही करना पड़े। साथ ही इस दफे कावरिया पथ में एक ओर व्यवस्था में विशेष बेंच की व्यवस्था किया गया है।जहां भक्त कावर रख विराम कर सकेंगे जहां कावरिया पथ के दोनों ओर 300 बेंच लगाए जा रहे है। जो इस दफे कावरियों को ओर भी सुखद अनुभव होगा।


Conclusion:बहरहाल,श्रावणी मेला के दौरान कावरियों के लिए व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है और कावरिया पथ में भक्तो की सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भक्तो को कावरिया पथ में सुखद व्यवस्था को लेकर पथ निर्माण बिभाग द्वारा मखमली बालू ओर बेंच लगाने में लगभग 70 लाख रुपये खर्च करेंगे जिसका कार्य तेज गति से चल रहा है।

बाइट रवि कुमार,सूचना जंसम्पर्क पदाधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.