देवघर: 39वां नेशनल तैराकी चैंपियनशिप 16 से 20 अगस्त के बीच, बीजू पटनायक स्विमिंग पूल कलिंगा भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है. देवघर की तैराकी प्लेयर सौम्या भारद्वाज झारखंड संघ टीम द्वारा चयनित नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर रवाना हुई. मौके पर तैराकी संघ की सचिव गोपा पाठक ने सौम्या और उनके कोच को आने-जाने की व्यवस्था कराई. उनके साथ और भी लोग वहां मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: Bokaro News: खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन, लड़कियों ने खूब दिखाया दम
देवघर की तरफ से पहली तौराकी प्लेयर 39वें नेशनल तैराकी चैपियनशिप में हिस्सा लेने भुवनेश्वर रवाना हो गई हैं. जिनके आने-जाने की व्यवस्था तैराकी संघ के सचिव गोपा पाठक ने की है. इस मौके पर और भी लोग वहां मौजूद रहे जिनमें संघ के अध्यक्ष सुरेशानंद झा, ओलंपिक संघ के सचिव आशीष झा, देवघर तैराकी संघ को देख-रेख करने वाला ज्ञान शाही, वीरेंद्र सिंह, संजय मालवीय, नवीन शर्मा, मनीष पाठक, राकेश, मलई सरकार, सभी ने मिलकर सौम्या भारद्वाज और कोच प्रवीण कुमार राय को अग्रिम बधाई दी और दोनों को वहां से रवाना किया. मौके पर संघ की सचिव ने बताया कि यह देवघर की पहली लड़की है जो तैराकी क्षेत्र में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है. यहां सुविधा की कमी होते हुए भी इसने अपना प्रदर्शन अच्छा रखा.
अगर संघ को स्विमिंग पूल उपलब्ध करा दिया जाए तो प्रतिभा और मेडलों की यहां कमी नहीं रहेगी. इसके साथ ही इन्होंने कहा कि राज्य की सरकार और जिला प्रशासन सौम्या भारद्वाज को तैराकी प्रैक्टिस करने के लिए स्विमिंग पूल उपलब्ध कराएं. जिससे आने वाले समय में यह बच्ची देवघर सहित देश का नाम रौशन कर मेडल जीत कर लाए.