देवघर: जिला के कोर्ट परिसर में 18 जून को पेशी के लिए पहुंचे सजायाफ्ता कैदी अमित सिंह की हत्या के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अब कोर्ट परिसर में प्रवेश करने से पहले लोगों की जांच की जाएगी. साथ ही कोर्ट परिसर में प्रवेश द्वार पर हैंड होल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. देवघर कोर्ट सहित कचहरी परिसर में भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा देवघर कोर्ट परिसर, बिहार के कैदी की झारखंड में हत्या
क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीते 18 जून को देवघर कोर्ट में अपराधी अमित कुमार सिंह को पेशी के लिए बिहार से लाया गया था, जहां सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. अपराधी अमित कुमार सिंह पटना के सदीसोपुर का रहने वाला था और बेउर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. अमित सिंह देवघर के प्रसिद्ध व्यवसायी चंचल कोठारी अपहरण कांड का मुख्य आरोपी था और इसी केस के सिलसिले में उसकी पेशी देवघर कोर्ट में हुई थी. अपहरण का मामला साल 2012 का है. पेशी के बाद वह वकील से मिलने उसके चेंबर में घुसा था, तभी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से कचहरी परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे.
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था: अब प्रशासन की ओर से कचहरी परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है, सादे लिबास के अलावा वर्दीधारी पुलिसकर्मी सभी संभावित जगहों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. आने जाने वालों की गहन जांच करने के बाद ही कोर्ट परिसर में घुसने दिया जा रहा है. प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा हर गतिविधि पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. हालांकि, अमित सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है. हत्याकांड में संलिप्त बिहार पुलिसकर्मियों की भूमिका संदेह में आने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.