देवघरः जिले के मधुपुर में जोहार जन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर सोमवार को एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- BJP का जोहार जन आशीर्वाद यात्रा फेल, चुनाव के बाद सामने आएगी असलीयत : JMM
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस
विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर 24 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास मधुपुर विधानसभा के सिमरा मोड़, पथरोल चौक और गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. एसडीपीओ बीएन सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने पथरोल, सिरसा मोड़ और गांधी चौक के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा लेकर जायजा लिया जा रहा है. सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल का व्यापक इंतजाम किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान गांधी चौक पर किसी भी तरह के वाहन के आवागमन पर रोक लगी रहेगी. आम लोगों को भी परेशानी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने गांधी चौक स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.